नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने किया प्रदर्शन

नौ सूत्री मांगो के समर्थन में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ने किया प्रदर्शन.

गढ़वा : झारखंड प्रदेश आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका ने नौ सूत्री मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री झारखण्ड के नाम उपायुक्त गढ़वा के मार्फत मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कहा गया है कि यूनियन द्वारा 2016 से ही सरकार के समक्ष आंदोलन की जा रही है।

सरकार के चुनावी घोषणा में सेविका-सहायिका को सम्मानजनक वेतनमान देने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक इसकी कोई प्रक्रिया नहीं हो रही है। इसके लिए नियमावली बनाई जाए। कोरोना काल में वर्क कर रहे सेविका-सहायिका का 50 लाख का बीमा कराया जाए। सेवानिवृत्ति के पश्चात 5 लाख का पेंशन दिया जाये। आगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका की शत प्रतिशत प्रोन्नति दिया जाय। मौके पर रामचंद्र पासवान प्रदेश संयोजक झारखंड प्रदेश, बालमुकुंद सिन्हा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तथा सेविका रिजवाना खातून, सीमा देवी, पूनम देवी, बबीता देवी, कुमारी सीमा यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *