अंधेरे में रहने के लिए मजबूर ग्रामीण जन..

अंधेरे में रहने के लिए मजबूर ग्रामीण जन:——

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE- संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता- (विंढमगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

विंढमगंज सोनभद्र :- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत फुलवार के राजस्व गांव सुईचट्टान में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 1 सप्ताह पूर्व जल जाने के कारण इस बस्ती में रह रहे आदिवासी चेरो व यादव बिरादरी के लोग इस बरसात के दिनों में अंधेरे में जीने को मजबूर हैं जबकि बरसात के दिनों में अक्सर गांव में सांप बिच्छू जैसे जहरीले जीव जंतु का आना जाना लगा रहता है जिससे ग्रामीण काफी भयभीत रहते हैं ।

ग्रामीण बिहारी यादव ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास गांव के दर्जनों लोगों को एकत्रित करके आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के घोर लापरवाही के कारण इस सुई चट्टान के बस्ती में लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते 1 सप्ताह पूर्व जलकर पड़ा हुआ है जबकि जले हुए ट्रांसफार्मर के बाबत बिजली विभाग के संबंधित जेई व एसडीओ से भी टेलिफोनिक वार्ता करके बताया गया है परंतु संबंधित अधिकारियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है कि बहुत ही जल्द लग जाएगा इसके बाद भी जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं बदला जाना हम ग्रामीणों के लिए दुर्भाग्य की बात है जबकि इस बरसात के दिनों में गांव में रहने वाले ग्रामीण आदिवासी जनता आए दिन जहरीले जीव जंतुओं के डर से सहमे हुए रहते हैं ।ग्रामीण विरेंद्र कुमार ,प्रदीप खरवार, नरेश, अनिल, रमेश,आनन्द, संजय हलवाई ,सुरेश ,उदय ,उपेंद्र ने जले हुए ट्रांसफार्मर के पास एकत्रित होकर बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम सभी लोग अपना-अपना बिजली कनेक्शन कटवाने को बाध्य हो जाएंगे वहीं बिजली विभाग के जेई शैलेश कुमार ने सेल फोन पर बताया कि फुलवार ग्राम पंचायत के टोला सुईचट्टान के जले हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी हमें हैं, 48 घंटे के अंदर उक्त ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *