उठक बैठक कराते पुलिसकर्मी

संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया(गढ़वा) – लॉकडाउन को लेकर भंडरिया पुलिसकर्मी पुरी सतर्कता बरत रहे हैं। लॉकडाऊन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती बरतते हुए उठक बैठक करा रही है।

जिससे भयभीत होकर अनावश्यक घुमने वालों में काफी कमी देखी जा रही है। लॉकडाउन का पालन को लेकर लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने के लिए समझाने का काम किया जा रहा है। लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिन पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस अब ऐसे लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। सड़क पर मोटरसाइकिल से निकले लोगों को रोककर उनसे घर से निकलने का कारण पूछा जा रहा है। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं देने वालों को उठक बैठक कराने सहित कई प्रकार से दण्डित करते हुए लॉकडाऊन की महत्ता बताई जा रही है। इंदिरा गांधी चौक के पास चेकपोस्ट पर सदैव पुलिसकर्मी चौकसी बरत रहे हैं, और प्रत्येक आने जाने वालों से पूछताछ कर जानकारी ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *