नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाएं करें संचालित

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाएं करें संचालित..
गढ़वा : उपायुक्त गढ़वा राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष केंद्रीय सहायता (एससीए) योजना के तहत योजनाओं के चयन के लिए प्रस्ताव व सुझाव के मद्देनजर जिला स्तरीय गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास योजनाओं को संचालित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व पिछड़े इलाकों में रह रहे आमजनों के हित व आवश्यकता के मद्देनजर समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न योजनाओं का प्रस्ताव दिया गया तथा चर्चा की गई।

मौके पर एससीए योजना के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। बैठक में दूरस्थ क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए हेल्थ इक्विपमेंट की व्यवस्था करने, दूरस्थ क्षेत्रों में अवस्थित विद्यालयों जहां पेयजल की समस्या है, सोलर पेयजल आपूर्ति जल मीनार का निर्माण कराने, 5 विद्यालयों में प्रयोग के तौर पर छात्रों की सुविधा के लिए मिनी प्रोजेक्टर मुहैया कराने, तालाब निर्माण, पिछड़े क्षेत्रों में पुलिया निर्माण, सोलर आधारित स्ट्रीट लाइट लगवाने समेत अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई तथा इनके क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों को स्थल चयन व योजना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया। साथ ही चर्चा की गई योजनाओं की सूची तैयार कर सर्वप्रथम उनका वेरिफिकेशन कराने की बात कही। बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे, उप विकास आयुक्त सत्येंद्र नारायण उपाध्याय, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी वन प्रमंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी वन प्रमंडल, वन प्रमंडल पदाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रमंडल, निदेशक डीआरडीए , कमांडेंट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, जिला योजना पदाधिकारी समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *