पुलिस प्रशासन की तत्परता से सांप्रदायिक माहौल ख़राब होने से बाल बाल बचा अरसली उतरी गाँव, पुरे गांव को प्रशासन ने किया पुलिस छावनी में तब्दील.

पुलिस प्रशासन की तत्परता से सांप्रदायिक माहौल ख़राब होने से बाल बाल बचा अरसली उतरी गाँव, पुरे गांव को प्रशासन ने किया पुलिस छावनी में तब्दील..
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (विमलेश कुमार/भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : शनिवार की रात असामाजिक तत्वों द्वारा सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्वेश्य से अरसली उतरी गाँव स्थित देवीधाम प्रांगण में लगे झंडे को उखाड़ कर पास के ही तालाब में फेंक दिया वहीँ तीन शिवलिंग को तोड़ कर फेकते हुए मंदिर के गर्भगृह के शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।

रविवार की सुबह तालाब किनारे टहलने गये ग्रामीणों ने झंडा तालाब में फेंका हुआ एवं शिवलिंग को गायब देखा तो आक्रोशित हो गये सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ अजीत कुमार, बीडीओ रविंद्र कुमार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, थाना प्रभारी सीबी सिंह, बंशीधर नगर थाना प्रभारी पंकज तिवारी, खरौंधी थाना प्रभारी अर्जुन पासवान, एसआई रंजीत महतो, सअनि माणिक राम, अनुज सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, जबकि ग्रामीण ऐसे घिनौनी कृत्य करने वालो की पहचान कर कार्रवाई करने हेतु पुलिस प्रशासन से घटनास्थल पर खोजी कुत्ते की बुलाने की मांग करते हुए करीब दो घण्टे तक धरने पर बैठ रहे, एसडीपीओ अजीत कुमार थाना प्रभारी सीबी सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद भी ग्रामीण नही माने इसके बाद एसडीपीओ द्वारा एक सप्ताह के अंदर झंडा उखाड़ने एवं शिवलिंग क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए गरफ्तार किये जाने संबंधी लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीण धरने से उठे। समाचार लिखे जाने तक पुरा गाँव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है, वहीँ सुरक्षा की दृष्टिकोण से गाँव में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी कैम्प किये हुए है। इस मौके पर पूर्व मुखिया श्यामसुंदर गुप्ता, आजसू नेता जयराम पासवान, बजरंग दल के वेद प्रकाश आर्य, नितीश कुमार, ग्रामीण डोमन चंद्रवंशी, पप्पू राम, आत्मानंद विश्वकर्मा, अरुण गुप्ता, प्रेम चौबे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो के मंसूबो को सफल नही होने देंगे एसडीपीओ

शनिवार की रात में देवीधाम प्रांगण में लगे झंडे को उखाड़कर तालाब में फेंके जाने और परिसर स्थित शिवलिंग की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने की जानकारी मिलते ही श्रीबंशीधर नगर एसडीपीओ अजीत कुमार अरसली पहुंचे तथा घटना से आहत उग्र ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मंदिर परिसर में इस तरह की घटिया हरकत करने वालो को जल्द ही प्रशासन चिन्हित कर लेगी, उन्होंने कहा कि आपसी सांप्रादायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी जाति और धर्म के असामाजिक तत्वों के मंसूबो को पुलिस सफल नही होने देगी, वैसे लोगो को चिन्हित कर प्रशासन उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *