चिनिया प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के चफला गांव में वज्रपात से छह मवेशियों की मौत हो गई।

चिनिया प्रखंड के बरवाडीह पंचायत के चफला गांव में वज्रपात से छह मवेशियों की मौत हो गई।
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

चिनिया थाना क्षेत्र के चफला गाव के जंगल मे लवक तड़क के साथ हुई बारिश मे वज्रपात होने से एक बैल
व 5 गाय का मौत जानकारी के अनुसार बुधवार जंगल में गाय चराने गया अंबिका भुइयां ने कहा कि मे आम दिनों की तरह गाय चराने जंगल में गया था जिसमें 5 बजे साम मे हुई बारिश के साथ तेज गरज मे वज्रपात होने से पेड़ के नीचे छिपा गाय पर गिरने से एक बैल व 5 गाय का मौत हो गया अंबिका भुइया एक बैल व चार गाय

बैजनाथ भुइया का एक गाय का मौत हो गया बैजनाथ भैया ने कहा कि जंगल में बारिश होने से मैं गाय बैल को चढ़ते छोड़कर छिप गया था बारिश कम होने पर गायों को इधर-उधर खोजबीन करने लगे नहीं मिलने पर मै सोचा कि रास्ते पकड़कर घर पहुच गए होंगे लेकिन जब घर आया तो देखा की मौवेशी एक भी नहीं आया रात भर मवेशीओ चिंता मे निन्द नही लगा व गुरुवार सुबह खोजबिन के लिए जंगल मे गया व खोजबिन करने लगा जब एक झाड़ी मे चिलबिल के पेड़ के पास पहुचा तो वाहा पर देखा की सभी 5गाय व एक 1बैल मृत पड़ा हुआ है व साभी का जगह जगह जले कि निसान है तो हि पता चला कि साम मे हुइ वर्जपात मे चपेट मे आने से मौत होगया सभी मवेशी के हुइ मौत मे आम्बिका भुइया का 5 मवेशी मरने से 60से70हजार का छती हुआ व बैजनाथ भुइया का एक गाय का मरने से 15हजार का छती हो गया वह कहा कि मेरे पास जिवका के लिए दुधारु गाय रखे थे कि सभी वर्जपात से नस्ट हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *