स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जियों के दामो में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर सपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

चोपन। स्थानीय सब्जी मंडी में सब्जियों के दामो में हुई बेतहाशा वृद्धि को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष कुशल सिंह के नेतृत्व में हाथों में विभिन्न प्रकार के सब्जियों को लेकर प्रदर्शन किया इस मौके पर नगर अध्यक्ष कुशल सिंह ने कहा कि जनपद में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के खाने के स्वाद को फीका बना दिया है सूबे में सब्जियों के दाम बेतहाशा बढ़ते जा रहे हैं हरी सब्जियों से लेकर आलू,प्याज टमाटर तक सामान्य कीमतों की तुलना में 30-40 प्रतिशत बढे़ हुए दामों पर बिक रहे हैं वहीं सब्जियों के दामों में हुई बेतहासा वृद्धि के चलते आम आदमी के लिए रसोई चलाना मुश्किल हो गया है।

सपा कार्यकर्ता अरुण कुमार ने कहा कि रसोई में सबसे अधिक प्रयोग होने वाले आलू, टमाटर,प्याज का भाव करीब दोगुना हो गया है ऐसी स्थिति में लोगों को सब्जी खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है शहर के सब्जी बाजारों में महंगाई का असर दिख रहा है। टमाटर, प्याज व आलू की खरीदारी लगातार प्रभावित हो रही है। वही इस बाबत जब दुकानदारों से पूछा गया तो उनका कहना है कि पहले किलो में इन सब्जियों की खरीदारी करने वाले ग्राहक अब आधे किलो या फिर ढाई सौ ग्राम खरीदने को मजबूर हो रहे हैं जिसके कारण सब्जी की खरीदारी पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। इस मौके पर नगर सचिव मुन्ना लाल गुप्ता, युवजन सभा के जिला सचिव संजय शर्मा, युवजन सभा के नगर अध्यक्ष नसरुद्दीन इदरिसी, युवा नेता श्रवण यादव, अभिषेक भारती, उदय विश्वकर्मा, सुल्तान कुरैशी, मार्टिन खान, आसिफ खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *