घर से निकलने पर सभी करें मास्क का उपयोग : डीसी

घर से निकलने पर सभी करें मास्क का उपयोग : डीसी
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

चिनियां (गढ़वा) : उपायुक्त राजेश कुमार पाठक व पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे प्रखंड के औचक दौरा पर पहुंचे। इस दौरान उक्त दोनों अधिकारियों ने बस स्टैंड, थाना चौक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सहित कई जगहों पर पहुंच कर आने जाने वाले लोगों के बीच मास्क का वितरण कराया। डीसी और एसपी ने लोगों से कहा कि कोरोना जैसी महामारी बीमारी से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाएं तथा शारीरिक दूरी का हरहाल में अनुपालन करें।

वहीं सवारी गाड़ी के चालकों को भी खुद तथा सभी सवारी को मास्क पहनने को कहा। इसके बाद दोनों अधिकारी प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां डीसी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कालिदास मुंडा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीडीओ को कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण समय-समय थाना प्रभारी के साथ संयुक्त रूप से करें। पैक्स में कालाबाजारी ना हो किसानों को उचित मूल्य पर खाद का वितरण हो तथा जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों पर निगरानी रखें। उपायुक्त ने प्रखंड की समस्याओं के बारे में कालिदास मुंडा से जानकारी ली। बीडीओ ने उन्हें बताया कि चिनियां मेन रोड से डोल तक, चिनियां से तहले होते हुए रंका तक तथा मसरा मोड़ से खुरी गायघाट तक सड़क नहीं होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *