चिनिया में आई टीआई के मैदान में टूर्नामेंट के आयोजन किया गया झा मु मो के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार के द्वारा

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
चिनिया प्रखंड चिरका आइटिआई भवन के खेल मैदान में सोमवार को दीप ब्रदर युवा क्लब चिरका टीम के तत्वधान में 16 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया मैच का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर कि मैच का पहला दिन सिरोही कला राज बॉस वह दूसरी पाली में चिनिया व रणपुरा के बीच खेला गया पाली पाली में खेल रहा है राज वास व सिरोही काला के बिच खेला जिसमें राज बस नेसिरोही काला को 2 एक से हराया वह दूसरा पाली का मैच जारी था इस मैच में 32 टीम भाग लेंगे आखिरी मैच 29 सितम्बर को फाइनल होगा इसकी जनकारी देते

ब्रदर युवा क्लब के अध्यक्ष हेरमोन बड़ा सचिव राकेश लकड़ा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैच में पहला पराई बड़ा खांसी द्वितीय प्राइस छोटा खांसी व तृतीय प्राइस फुटबॉल दिया जाएगा यह मैच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर खिलाया जा रहा है इस मौके पर झामुमो के सदस्य आरजू मंसूरी रामवृक्ष सिंह रमेश यादव नारायण सिंह नन्हा सिंह धनुषधारी सिंह रहीम हाशमी तुलसी भुइया राकेश तुरी आदि लोग उपस्थित थे |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *