कोरोना काल में कोरोना विस्फोट का केंद्र बनता जा रहा लेम्पस कोन

जिला संवाददाता- जे.पी./कोन/चोपन/सोनभद्र

कोन/सोनभद्र- कोरोना काल में कोन लैंपस की यह तस्वीर मन को विचलित कर सकती है । लोग अपनी ही जान के दुश्मन बन गए है ।

हमारा देश किसानों का देश है फिर भी किसी भी सुविधा को पाने के लिए किसानों को दर दर की ठोकर खानी पड़ती है । सरकार द्वारा लैंपस को बनाया ही गया है किसानों की सुविधा के लिए परन्तु कोन का यह लैंपस कोरोना काल में कोरोना का केंद्र बनने पर उतारू हो गया है । लैंपस में यूरिया की कमी मुसीबत का सबब बनती जा रही है । यूरिया तो आती है पर किसानों को मिल नहीं पाती ।  कोरोना काल में कोरोना के किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आने से लैंपस कोन कोरोना का विस्फोटक केंद्र बन सकता है । हम सभी अपनों की जान को खो सकते है ।

लैम्पस से सम्बन्धित आधिकारियों और कर्मचारियों की यूरिया वितरण में प्रशासन में से संपर्क स्थापित कर वितरण में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है । जिससे किसी अनहोनी को टाला जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *