50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं को ससमय करें पूरा

50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं को ससमय करें पूरा

डिजिटल भारत न्यूज़ 24 x7LiVE- उप संपादक-चन्द्रशेखर प्रसाद
मीरजापुर : पथरहिया स्थित कार्यालय सभागार में मंडलायुक्त प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। जिसमें 50 लाख से अधिक लागत के अधूरे परियोजनाओं की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने हिदायत दिया कि 50 लाख से अधिक लागत वाले परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करें। परियोजनाओं को पूरा करने में लापरवाह कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपद के निर्माण कार्य में धीमा प्रगति पर प्राजेक्ट मैनेजर पैकफेड से स्पष्टीकरण मांगा और ससमय पूरा करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने जनपद मीरजापुर व सोनभद्र में पूर्ण आसरा योजना के तहत आवासीय भवन, मीरजापुर विध्याचल घाटों पर सोलर हाईमास्ट तथा ट्रामा सेंटर मीरजापुर व भदोही को पूर्ण हो चुका है, जिसे हैंडओवर कराने का तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। कहा कि जिस परियोजना में धनराशि उपलब्ध है और उसमें कार्य की प्रगति धीमी है, ऐसे कार्यों में तेजी लाकर कार्य समय से पूरा किया जाए। धनराशि उपलब्ध होने के बाद कार्य में देरी होती है और देरी के कारण रिवाइज स्टीमेट भेजा जाता है। संबंधित कार्यदायी संस्था पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीरजापुर के पुलिस लाइन में 200 व्यक्तियों के लिए आवासीय भवन, राजकीय पालीटेक्निक, आईटी, इंजीनियरिग कालेज, राजकीय इंटर कालेज बरौधा आदि की समीक्षा की। राजकीय हाई स्कूल दांती व रैकर को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार बालिका छात्रावास बरौधा, विध्याचल में समेकित पर्यटन के तहत घाटों के अलावा सेतु निगम के कार्यो की समीक्षा की। जनपद भदोही के बस स्टेशन निर्माण कार्य, राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र बगहिया, जनपद न्यायाधीश आवास, निरीक्षण भवन, ट्रामा सेंटर आदि की समीक्षा तथा जनपद सोनभद्र में आसरा योजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधूपुर, व कोन सहित अन्य कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी सोनभद्र एस राजलिगम, भदोही राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर आयुक्त रमेश चन्द्र, संयुक्त विकास आयुक्त नवनीत कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *