विद्यार्थी परिषद ने अभ्यास वर्ग का किया आयोजन

विद्यार्थी परिषद ने अभ्यास वर्ग का किया आयोजन

परिषद की नवीन कार्यकरणीय का हुआ गठन

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन के तत्वाधान में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग होटल कलश में आयोजित किया गया।सत्र का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विशाल जी ने किया। संगठन के प्रांत सह मंत्री सुधीर पाठक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थी परिषद छात्रों का सबसे बड़ा संगठन है, जो समय-समय पर छात्र हितों के लिए संघर्ष करता है और नियमित रचनात्मक कार्यो के लिए शोध व व्याख्यान आवश्यक है।संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की विकट समस्याओं को लेकर देशव्यापी आंदोलन चलाकर देश की तमाम सरकारों को नतमस्तक करने का भी काम किया है।

जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह व जिला संयोजक विपुल शुक्ला ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन की मांगों पर पहल करते हुए पूरे देश में नवीन शिक्षा नीति लागू किया जाना स्वागत योग्य है और संगठन कार्यकर्ताओं के लिए गौरवपुर्ण है, शैक्षिक वातावरण में छात्र छात्राओं के महत्वपूर्ण विषय वस्तुओं पर चिंतन कर विश्व पटल पर रखने का कार्य विद्यार्थी परिषद करता है और अध्ययनरत छात्रों के लिए मुल बिंदुओं को पिरोकर सर्वोपरि भुमिका निभाता है।अभ्यास वर्ग के दौरान जनपद के समस्त नगरों की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।इस दौरान विद्यार्थी परिषद के शिवम सिन्हा, अभिषेक अग्रहरी, सौरभ सिंह, पवित्र कुमार जयसवाल, अनिकेत सिंह, मनमोहन कुमार, सूरज मिश्रा, अमित सिंह, देवानंद मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, गुलशन पटेल इत्यादि कार्यकर्ता मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *