निजीकरण के विरोध में ओबरा में मशाल जुलूस निकाला गया

निजीकरण के विरोध में ओबरा में मशाल जुलूस निकाला गया नीजिकरण के विरोध में ओबरा में मशाल जुलूस निकाला गया

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा-सोनभद्र:पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों को अब देश भर के बिजली कर्मचारियो का समर्थन मिला है।देश के 15 लाख बिजली कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के निजीकरण के विरुद्ध संघर्ष में 5 अक्टूबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।बिजली कर्मचारियों व अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड एंड इंजिनियर्स(एनसीसीओईईई) की 27 सितंबर को हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के साथ देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी पूरी एकजुटता से उनके साथ हैं।

एन सी सी ओ ई ई ई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 5 अक्टूबर को जब उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का पूरे दिन का कार्य बहिष्कार प्रारंभ होगा तब उनके समर्थन में देश के सभी प्रांतों के 15 लाख बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन व विरोध सभायें करेंगे और उप्र के साथ एकजुटता का परिचय देंगे।एनसीसीओईईई ने यह भी निर्णय लिया कि यदि उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया और दमन किया गया तो देश के अन्य प्रांतों के बिजली कर्मी मूकदर्शक नहीं रहेंगे और उत्तर प्रदेश के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रारंभ कर दिया जाएगा।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को उत्तर प्रदेश के सभी ऊर्जा निगम निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व् अभियंताओं ने राजधानी लखनऊ सहित सभी 75 जनपदों और परियोजनाओं पर मशाल जुलूस निकालकर सार्वजानिक क्षेत्र को बचाने का संकल्प लिया।ओबरा में राम दास होटल से मशाल जुलूस प्रारम्भ होकर क्लब एक,वीआईपी अतिथिगृह,वीआईपी रोड होते हुए सुभाष चंद्र बोष की प्रतिमा तक गया।मशाल जुलुस से पहले ने संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों में इं अदालत वर्मा,इं अभय प्रताप सिंह,शशिकान्त श्रीवास्तव,अजय सिंह,दिनेश यादव,रामयज्ञ मौर्य,शाहिद अख्तर,दीपक सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,सतीश कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम का निजीकरण किसी भी प्रकार से प्रदेश व आम जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है जबकि पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम बिना भेदभाव के किसानों और गरीब उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति कर रहा है। निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी।मशाल जुलूस में इं बीएन सिंह,इं अंकित प्रकाश,इं एसके रजक,इं आरके सिंह ,इं आरजी सिंह,अजय प्रसाद,इं बालमुकुंद यादव,कमलेश कुमार,ओपी पाल ,उमेश चंद ,अम्बुज सिंह,प्रह्लाद शर्मा,विजय सिंह, कैलाश नाथ, बीडी विश्वकर्मा,छोटू दुबे,सुनील ठाकुर,उमेश यादव, गौरीशंकर मंडल,अंकेश,दिनेश चौरसिया,दीपू गोपीनाथन,सुरेश यादव,,राकेश प्रजापति,पशुपतिनाथ विश्वकर्मा,आरबी सिंह,मंजू देवी, मनोरमा देवी,निर्मला देवी,समीम आरा,इसरावती देवी,बाल गोविन्द,पीसी मिश्रा,इं सर्वेश,इं बृजेश यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *