एनआरएचएम के जिला और लेखा प्रबंधक को हटाने का निर्देश

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEजिला संवाददाता- मुकेश कुमार द्विवेदी-(राबर्ट्सगंज /सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : गर्भवती महिलाओं को जरूरत के मुताबिक सुविधा न देने, आपरेशन आदि की सुविधा न मुहैया कराने के कारण राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के जिला प्रबंधक व लेखा प्रबंधक को हटाया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल में समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश भी जारी किया।

डीएम एस राजलिगम ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) का उद्देश्य मां व बच्चे की मृत्यु दर को घटाना है। जिले स्तर पर स्थापित मदर एंड चाइल्ड हास्पिटल जो स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में संचालित है। गर्भवती महिलाओं को जरूरत के मुताबिक आपरेशन आदि की सुविधा न देना, जिला परियोजना प्रबन्धक, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के लापरवाही का सुबूत है। समय से भुगतान न होना व जिला स्वास्थ्य समिति में समस्याओं को प्रस्तुत न करना दायित्वों के प्रति जानबूझकर लापरवाही है। ऐसी स्थिति में जिला परियोजना प्रबंधक रिपुंजय श्रीवास्तव व जिला लेखा प्रबंधक तौहिद आलम को पद से हटाया जाना ही उचित है, लिहाजा आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित करके दोनों को हटाने की व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अमित पाल शर्मा, सीएमओ डा. एसके उपाध्याय, डा. पीके सिंह, डीपीआरओ विशाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *