कलेक्टर ने दिए आधार सीडिंग का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश..

कलेक्टर ने दिए आधार सीडिंग का कार्य मिशन मोड में पूर्ण करने के निर्देश
—संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर से–
मण्डला 30 सितम्बर 2020 कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत खाद्यान्न प्राप्त कर रहे सभी हितग्राहियों की आधार सीडिंग का कार्य मिशन मोड में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि आधार सीडिंग का कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। अतः जिम्मेदार अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनपद पंचायत क्षेत्रवार नियुक्त नोडल अधिकारियों को इस कार्य की सतत मॉनिटरिंग करते हुए दैनिक प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायत स्तर पर गठित दल के माध्यम से आवश्यक जानकारी संकलित कर आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आधार के संबंध में आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों की जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की जानकारी शिक्षक द्वारा पंचायत सचिव को उपलब्ध कराई जाए जो आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण करेंगे।

खाद्यान्न पर्ची हेतु दस्तावेजों का सत्यापन कराएं..


जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी बहुविकलांग एवं मंदबुद्धि व्यक्तियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अन्तर्गत सस्ते राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है। ऐसे व्यक्ति जो इस श्रेणी में पात्रता रखते हो, किन्तु अभी तक खाद्यान्न पर्ची न बनी हो, वे आधार कार्ड एवं जारी प्रमाण पत्र के साथ अपने पंचायत सचिव/मुख्य नगरपालिका अधिकारी से सम्पर्क कर खाद्यान्न पर्ची हेतु पोर्टल पर आवश्यक सत्यापन करा लें, ताकि उन्हें अगले माह से सस्ते राशन की सुविधा प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *