फिर से पटरी पर दौड़ेगी शक्तिपुंज एक्सप्रेस

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनांचल के चोपन, ओबरा, दुद्धी, सिंगरौली आदि जगहों के लोगो को जोड़ने का एक मात्र साधन ट्रेन सेवा है जो कोरोना के कारण लगभग 6 माह से बंद था और यहाँ के लोग देश के बाकी हिस्सों से कट गए थे लेकिन रेल मंत्रालय द्वारा कोई भी ट्रेन का संचालन नही हो रहा था।

लेकिन अब अक्टूबर से शक्तिपुंज एक्सप्रेस का संचालन पूर्व की भांति नियमित रूप से होगा। 6 महीना बाद अब शक्तिपुंज ट्रेन चलने की तैयारी हो रही है।रेलवे बोर्ड ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी है।7 अक्तूबर से ट्रेन पटरी पर फिर से दौड़ने लगेगी। 7 अक्तूबर से जबलपुर से और 10 अक्तूबर से यह ट्रेन हावड़ा स्टेशन से चलेगी। आपको बताते चले के ट्रेन धनबाद होकर पहले के समय के अनुसार ही चलेगा। 01147 जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज सप्ताह में सातों दिन रात 11.50 बजे जबलपुर से खुलेगी। सिंगरौली गढ़वा चंद्रपुरा से होकर ट्रेन अगले दिन रात 11.13 बजे धनबाद और सुबह 4.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। 01148 हावड़ा जबलपुर हर दिन दोपहर 1.10 बजे हावड़ा से खुलेगी। यह ट्रेन शाम 5.35 बजे धनबाद और अगले दिन दोपहर 2.25 बजे जबलपुर पहुचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *