विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन द्वारा..

..संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर से..
नैनपुर– आज 15 अक्टूबर को नैनपुर में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के सदस्यों द्वारा विद्यालयों द्वारा संचालित मोहल्ला क्लास में बच्चों के बीच पहुंचकर बच्चों के हाथ धुलवाए गए साथ ही सभी।को कोविड 19 से बचाव के लिए मास्क पहनाया गया , साथ ही हाथ धोने की 6 चरणों की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया

और इस कोरोना महामारी के दौर में हम किस तरह सामाजिक दूरी बनाकर और बार-बार साबुन से सही विधि से हाथ धोकर वायरस और गाड़ियों के संक्रमण से बच सकते हैं के संबंध में बच्चों को विस्तार से समझाइश दी गई और इस संदेश को बच्चों के माध्यम से घर-घर तक पहुंचाने की बात कहीं गई , रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा निवारी ग्राम के अलावा शहर के वार्ड क्रमांक छह में जाकर इस कार्य क्रम को प्राथमिकता के तौर पर मनाया गया ।उक्त कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रमजान खान ,रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के अध्यक्ष दिलीप शरणागत पूर्व अध्यक्ष सर्वश्रीकन्हैया चावला,अक्षत दीक्षित ,श्री राजपूत जी ,श्री नितिन ठाकुर श्रीवात्री जी श्रीमती शील मैडमश्री अनंत झारियाजी सुलभ खंडेलवाल आनंद खंडेलवाल ,जन शिक्षक दीपक दहले,अमित मेश्राम प्रधानाध्यापक एम के राय श्री निर्मल दुबे जी, तिवारी मैडम सहित छात्र-छात्राएं और पालक गण उपस्थित रहे।।
वाइट=रोटरी क्लब अध्यकछ दिलीप शरणागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *