उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाईटेक, आधुनिक विवेचना कक्ष का सांसद ने किया उदघाटन

औरैया से शुभम् पोरवाल की रिपोर्ट 

औरैया :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हाईटेक और फास्ट पुलिसिंग की मंशा के तहत आज औरैया जनपद में हाईटेक हो चुकी पुलिस के लिए और ज्यादा फास्ट वर्किंग के लिए जिससे जनता को ज्यादा सहूलियत मिल सके आधुनिक विवेचना कक्ष का उद्घाटन भाजपा सांसद प्रोफेसर रामशंकर कठेरिया द्वारा किया गया |

इस अत्याधुनिक रूम में आने वाले आगंतुकों के बैठने के साथ-साथ अब हर विवेचना अधिकारी को मिलेगी बैठने के लिए कुर्सी और काम करने के लिए कंप्यूटर , पूरी तरह से वातानुकूलित इस कक्ष में अब बाहर से पसीना बहा कर आने वाले फरियादियों को मिलेगी ठंडक तो वही अब बिना पसीना बहाए विवेचना अधिकारी जल्द से जल्द करेंगे विवेचनाओं को पूरी ,इस कक्ष से पुलिस की विवेचना की राह होगी आसान |

औरैया जनपद के आसपास के जनपदों में नही बना ऐसा विवेचना कक्ष। वही पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि सदर औरैया कोतवाली परिसर में एक आधुनिक विवेचना कक्ष को तैयार किया गया है |

जिसका उद्घाटन इटावा औरैया भाजपा सांसद प्रोफेसर राम शंकर कठेरिया द्वारा किया गया है , कोतवाली परिसर में बने विवेचना कक्ष में यह प्रदेश लेवल का विवेचना बनाया गया है यह पूरी तरीके से वातानुकूलित है |

सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं वही वाईफाई की सुविधा भी इस विवेचना में उपलब्ध है इसमें कई कंप्यूटर्स लगवाए गए हैं जिसमें विवेचना करने वाले सब इंस्पेक्टर को किसी भी तरीके से दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा वही आगंतुकों के बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है  |

जिसको लेकर विवेचना किसी भी तरीके से बाधित ना हो सके और पुलिस के सब इंस्पेक्टर को सहूलियत मिल सके।विवेचना कक्ष में कैमरे भी लगवाए गए हैं।और वीडियो कॉल की सुविधा भी उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *