राष्ट्रीय प्रचार मंत्री से प्रोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिव की सौपी जिम्मेदारी

राष्ट्रीय प्रचार मंत्री से प्रोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिव की सौपी
जिम्मेदारी

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र संत सनातन धर्मसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री हनुमान दास जी महाराज ने सनातन धर्म की संरक्षा एवम सुरक्षा के प्रति समर्पित आचार्य नंदा स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री शनि पीठाधीश्वर बालयोगेश्वर नंद ए.एन.स्वामी शनिदेव जी महाराज के सामाजिक गतिविधियों,  सकारात्मक क्रियाशीलता को देखते हुए संत सनातन धर्मसेवा संस्थान ने देश की संस्कृति एवम सनातन धर्म की रक्षा और देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय प्रचार मंत्री से प्रोन्नत करते हुए राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी सौपी है।

राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी पाने के बाद शनिदेव जी महाराज ने कहा कि बड़े भाग मानुष तन पावा।यह जिंदगी प्रभु की दी हुइ है इसलिए मैं चाहता हूँ कि उन्ही के सेवा में न्योछावर हो जाय।अंतिम सांस तक धर्म की रक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहूंगा।क्यों कि  धर्मो रक्षति रक्षितः अर्थात तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा। इस एक पंक्ति “धर्मो रक्षति रक्षितः” में कितनी बातें कह दी गईं हैं । धर्म ही इस चराचर जगत एवं सम्पूर्ण जीवों के जीवन का मूल है। धर्म के बिना न इस सृष्टि की कल्पना की जा सकती है और न ही मानव जीवन की। धर्म के बिना ये विश्व श्रीहीन हो जायेगा। जिसमें न किसी प्राणशक्ति का वास होगा न किन्हीं पुण्यविचारों का। धर्म मानवता की आत्मा है। ये एक निर्विवाद सत्य है। अतीत में जाकर धर्म की बुराइयाँ ढूँढनेवाले उन्हीं पन्नों को ठीक से देखें, एक बुराई के मुकाबले सौ अच्छाईयाँ दिखेंगी। कुछ गलत हुआ है तो वो धर्म से भटकाव है, धर्म नहीं। वैसी बातों को आप अपने कुतर्कों का आधार नहीं बना सकते। जरूरत है अपनी दृष्टि को पूर्वाग्रहों से मुक्त करने की। हठ त्याग के विचार करने की।तभी कोई सही निर्णय हो पायेगा जो सही मायने में समाज और मानवता का भला करेगा।  संत सनातन धर्मसेवा संस्थान की नितियों को जन जन तक पहुँचा सनातन धर्म का अलख जगाता रहूँगा।यह जिम्मेदारी मिलने  पर सनातन धर्म सेवा संस्थान नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भोगेन्द्र लाल कर्ण,श्रीमहंत भोलादास जी महाराज, श्री महामंडलेश्वर अमरदास जी महराज, महामंडलेश्वर नागा सत्यमित्रानंद जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री वेदांत आचार्य जी महाराज, गया प्रमुख श्री श्री 108गिरी मिश्र जी महाराज, महामंडलेश्वर श्री सूरत गिरी जी महाराज अकोला,श्री महंत सनातन दास जी महाराज, रामब्रत जी,आर.पी.उपाध्याय,अरविंद सोनी, राजन शर्मा,आलोक पांडेय,विष्णु प्रसाद गुप्ता ,सत्य प्रकाश गुप्ता सहित तमाम भक्तों ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *