दो ट्रेनों का रूट विस्तार कर जनपद से चलाने की मांग

अनपरा (सोनभद्र) : चोपन से रांची तक चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन एवं रांची-उधना के रूट के विस्तार की मांग रेल मंत्री से की गई है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन सलाहकार समिति सदस्य एसके गौतम ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेजकर चोपन से रांची जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का रूट विस्तार कर सिगरौली तक वाया टोरी-लोहरदगा-रांची नई रेल लाइन से किए जाने की मांग की है।

इस नए रेलखंड से ट्रेन के चलने से रांची की दूरी 200 किमी. कम हो जाएगी। वर्तमान में यह ट्रेन बरकाकाना-मूरी-रांची रूट से चलती है। गौतम ने इंटर टाइम टेबल कांफ्रेंस में दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा प्रस्तावित साप्ताहिक ट्रेन रांची-उधना वाया रेणुकूट, चोपन, सिगरौली, कटनी, भोपाल, उधना (सूरत) के संचालन की स्वीकृति प्रदान की मांग की थी। इस पर नई ट्रेन को पूर्व मध्य रेलवे ने यह कह कर आपत्ति जतायी थी कि गढ़वा रोड-सिगरौली सिगल लाइन होने से नई ट्रेन नहीं चलाई जा सकती। गौतम ने रांची राज्यसभा सदस्य व भाजपा संसदीय दल सचेतक महेश पोद्दार को दोनों प्रस्ताव रेलमंत्री को भेजकर जनहित में अमल करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *