मास्क और सेनिटाइजर के साथ शुरू हुई पढ़ाई

बभनी  विकास खण्ड बभनी के दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी में प्रातः 8:40 पर विद्यालय खुला।बच्चो में विद्यालय खुलने का ख़ुशी दिखा । लम्बे इंतजार के बाद भौतिक क्लास संचालक से शिक्षकों में भी उत्साह दिखा ।

प्रधानाचार्य श्याम किशोर पांडेय ने सभी शिक्षकों, छात्रों को कोविड 19 के निर्देश दिए तथा मानकों को सुदृण कराये । सभी छात्र-छात्राओं का हाथ सेनिटाइज कराया गया । सभी बच्चे मास्क लगाए दिखे । स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी साफ तौर पर दिखा । शिक्षक सूर्यकांत दुबे ने बताया कि बिना अभिभावकों के सहमति पत्र के किसी भी बच्चे को इंट्री नहीं मिलेगा । मास्क लगाकर ही सभी को विद्यालय आना है और सभी बच्चो को यह भी निर्देशित किया गया कि आप अपने घर जाने के उपरांत सभी छात्र-छात्राएं अपने हाथ पैर साबुन से अच्छे से धोए । उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी छात्र छात्रा सोशल डिस्टनसिंग के साथ अपने अपने सीट पर बैठे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *