प्रधानमंत्री जी डॉक्टर मरीज के बीच से कोबिड19 प्रोटोकॉल समाप्त किया जाए-विजय शंकर यादव

प्रधानमंत्री जी डॉक्टर मरीज के बीच से कोबिड19 प्रोटोकॉल समाप्त किया जाए-विजय शंकर यादव

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र भारतीय अहिंसा सेवा संस्थान के अध्यक्ष पूर्व छात्र नेता जन सेवक विजय शंकर यादव ने मरीजो को मिले बेहतर स्वास्थ्य को लेकर प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा-लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम जी डॉक्टर मरीज के बीच से कोबिड 19 प्रोटोकॉल समाप्त कीया जाए।

बिना नब्ज धड़़कन देखे सोसलदूरी बनाकर इलाज करने से मरीजो की दुर्दशा हो रही है। वर्तमान समय मे कोबिड 19 प्रोटोकॉल की वजह से मरीजों को बेहतर इलाज नही मिल पा रहा है। अधिकतर डॉक्टरों ने भी मरीजो से दोगज की दूरी बना ली है। आप का ध्यान आकृष्ट करना चाहूंगा।जब को मरीज यदि उसे सीने में तकलीफ है या फिर शरीर के किसी हिस्से में परेशानी है तो भी डॉक्टर उसका इलाज करने के पहले उसे कोबिड जांच का दबाव बना रहे है।तब तक मरीज की हालत बिगड़ जा रही है और जीवन को खतरा हो जा रहा है।आम जनता अब डॉक्टरों के पास जाने से बचना चाहती है। तकलीफ होने पर अपने तरीके से दवा ले रही है या घरेलू उपचार कर रही है।कोबिड 19 प्रोटोकाल का हवाला देकर डॉक्टर व बड़े अस्पताल इलाज से दूरी बना रहे है या मंहगे दर पर इलाज कर रहे है।संज्ञान में ले सभी डॉक्टर ऐसे नही है पर बहुतायत डॉक्टरों व अस्पतालों में सेवा की कमी आ रही है।सैनिक युध्द से डरे वो सैनिक नही।डॉक्टर मरीज से डरे डॉक्टर नही।कोरोना बीमारी से ज्यादा बिदेशी साजिश लगती है जिसे चीन व WHO ने मिलकर रचा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *