ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिले..

विंढमगंज (सोनभद्र):- विकास खंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय विंढमगंज एवं कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय विंढमगंज के प्रांगण में आज शासन की मंशा के अनुरूप ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक व प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजू देवी एवं राजिया खातून के द्वारा यूनिफॉर्म स्वेटर एवं सेट टू प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकमल यादव ने बताया कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के तहत प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 245 छात्र छात्राओं में से 205 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में नामांकित 130 छात्र-छात्राओं में से 99 छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह के महिलाओं द्वारा सिलाई कर वितरित किया गया बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया पॉजिटिव विद्यालय के नामांकन 375 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष में 346 छात्र छात्राओं को स्वेटर प्राप्त हुआ है जिसे वितरण किया गया वही इंग्लिश मीडियम प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजू रानी ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं का लर्निंग आउट कम के आधार पर उपलब्ध अस्तर के आकलन हेतु सेट टू परीक्षा माह फरवरी में आयोजित की गई थी उक्त परीक्षा का प्रमाण पत्र भी विभाग के निर्देशानुसार बच्चों में वितरित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक विकास सिंह अनुराग तिवारी श्वेता जयसवाल शालिनी कुमारी पद्मावती देवी चंचला कुमारी एवं अभिभावक उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *