धनतेरस पर अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ इस तरह दें शुभकामनाएं

धनतेरस से ही दिवाली का त्यौहार शुरू हो जाता है। इस वर्ष धनतेरस 13 नवंबर को है। इस दिन लोग सोने-चांदी और बर्तन की खरीददारी करते हैं जिसे बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान धन्वतंरि की पूजा की भी जाती है। मान्यता है कि इस दिन ही धन्वंतरि भगवान की उत्पत्ति हुई थी। वैसे तो इस बार धनतेरस 13 नवंबर को है लेकिन आप धनतेरस की खरीददारी 12 नवंबर को कर सकते हैं। लोग खरीदादारी के साथ-साथ एक-दूसरे को धनतेरस की बधाई देने से भी नहीं चूकते हैं। कोई किसी के घर जाकर उसे बधाई देता है तो कोई सोशल मीडिया का सहारा लेता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिजनों को मैसेज कर उन्हें धनतेरस की बधाई दे सकते हैं। यहां हम आपको धनतेरस के कुछ शुभकामना संदेश दे रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों को वॉट्सऐप और फेसबुक के जरिए भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं धनतेरस के शुभकामना संदेश।

धनतेरस के शुभकामना संदेश:

1. आप सबको धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं…

रोशनी और खुशी के इस पावन पर्व पर ईश्वर आपकी सारी मनोकामनाएं, पूरी करें

घर में सुख सम्पन्नता बरसाए, खूब पटाखे चलाइये, मिठाईयां खाइए और खुशी मनाइए।

शुभ धनतेरस!

2. दीप जले तो रोशन आपका जहान हो पूरा आपका

हर एक अरमान हो मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर

इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो

शुभ धनतेरस।

3. लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा

दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा

घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज

धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं।

4. खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं

सेहत में चार चांद लगाएं

लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं

आप उस से भी ऊपर जाएं

हैप्पी धनतेरस 2020

5. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार

परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार

होती रहे सदा आप पर धन की बौछार

ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार

6. धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,

आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,

माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!

7. यह धनतेरस इतना खास हो,

घर आपके लक्ष्मी का वास हो,

दूर ना हो कोई सब आपके पास हो..

शुभ धनतेरस

8. सोने का रथ चांदनी की पालकी, बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई,

देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई!!!

9. दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,

पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन

आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार..

10. धनतेरस की हैं सबको बधाई,

सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई।

प्रेम मोहब्बत से रहना सब,

क्युकी धन के रूप में बरसता है रब।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *