टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त घायलों को छोड़कर टेम्पू चालक टेम्पू लेकर हुआ फरार।।

टेम्पू हुआ दुर्घटनाग्रस्त घायलों को छोड़कर टेम्पू चालक टेम्पू लेकर हुआ फरार

भंडरिया (गढ़वा)- भंडरिया थाना क्षेत्र के अंडामहुआ स्थित भंडरिया-गोदरमाना मुख्य मार्ग पर टेंपो पलटने से कई लोग हुए घायल। टैंपू चालक ने मानवता को शर्मसार कर घायलों को सड़क के किनारे छोड़ दूसरा वाहन लेकर आने की बात कह हुआ फरार।

घायल वाहन का इंतजार करते रहे इसी दौरान स्थानीय लोग और राहगीर जमा हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को छत्तीसगढ़ स्थित रामानुजगंज अस्पताल में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक करचाली गाँव से टेंपो लेकर भंडरिया आ रहा था इस दौरान सवारी भरे हुए थे। आने के क्रम में वह सरईडीह स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराने चला गया। जहाँ से वापस भंडरिया आते समय उसने एक अन्य सवारी को टैंपू चलाने के लिए दे दिया। जो बिलकुल नया था, और सीखने का प्रयास कर रहा था। अधिकांश सवारी बगल के गाँव जमौती के थे,सो किसी ने विरोध नही किया। इसी दौरान टैंपू गति पकड़ते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी लोग गिर गये। सभी सवारियों को चोट लगी है। घायलों में रेशमा तिर्की (19 वर्ष) के चेहरे में ज्यादा चोट लगा हैं, वहीं 20 वर्षीय प्रभा कुजूर का पैर फ्रेक्चर हो गया है। चन्द्रमणि कच्छप(33वर्ष) एवं बिगनी किस्पोट्टा(36वर्ष) का सिर फुटा है। रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर निवासी खुर्शीद मंसुरी का 16 वर्षीय पुत्र मो. फैज के कमर में चोट है। कई अन्य भी प्राथमिक उपचार के योग्य हैं। मो. फैज को छोड़ सभी घायल ग्राम जमौती निवासी हैं। गौरतलब है कि टैंपू दुर्घटनाग्रस्त होने पर टैंपू चालक घायलों को सड़क पर घायल अवस्था में ही छोड़ भागा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन करचाली गाँव का बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक सभी घायल पास के छतीसगढ़ राज्य के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाजरत थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *