खरना संपन्न, भगवान सूर्य को आज दिया जाएगा पहला अ‌र्घ्य

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): चार दिवसीय सूर्योपासना का महाव्रत छठ पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। चारों ओर छठ पूजा की धूम मची है। पूरे भक्ति भरे वातावरण में गुरुवार को छठ पूजा का खरना संपन्न हुआ। बाहर से आने वाले छठव्रती सूर्य मंदिर छठ घाट पर ही खरना का प्रसाद बनाए व ग्रहण किए। छठ महापर्व का पहला अ‌र्घ्य शुक्रवार की शाम व्रतियों के द्वारा दान किया जाएगा। छठ व्रती पूरे दिन उपवास रख शाम में नदी, तालाब, झील, डैम व अन्य जल स्त्रोतों में पवित्र स्नान कर डूबते सूर्य भगवान को अ‌र्घ्य दान कर छठ घाट पर पूजन कर अपने स्थान को जगाया।

छठ घाट से शाम में घर पहुंच व्रतियों ने अरवा चावल, देशी नया गुड़ व दूध का खीर तथा गेहूं के आटे की घी में पूरी बनाकर खरना का प्रसाद ग्रहण किया। सूर्य मंदिर छठ घाट, राजा पहाड़ी छठ घाट, उसका कला छठ घाट, पाल्हे कला छठ घाट, जतपुरा छठ घाट, भोजपुर छठ घाट, मर्चवार छठ घाट, चितविश्राम छठ घाट, जासा छठ घाट, मंगरदह छठ घाट, बारोडीह छठ घाट, गोसांईबाग छठ घाट, पुरैनी छठ घाट, हलिवंता छठ घाट, गरबांध छठ घाट, विलासपुर छठ घाट, अलकर छठ घाट, बंबा छठ घाट सहित सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों ने खरना का पवित्र स्नान कर भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य दान किया। सूर्य मंदिर छठ घाट पर बांकी नदी के दक्षिण श्री बाबा बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट व प्रभात क्लब तथा नदी के उत्तर तरफ नवयुवक क्लब चेचरिया के द्वारा प्रकाश, ध्वनि व्रतियों के स्नान के लिए झरना आदि का व्यवस्था किया गया है। व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा रखा जा रहा है। घाट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद स्वयं गस्त लगाकर घाटों का निरीक्षण करते देखे गए। सूर्य मंदिर छठ घाट पर व बाजार क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *