पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़

(गढ़वा): सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा के लिए पूजन सामग्री खरीदने हेतु बाजार में छठ व्रतियों की चहल पहल काफी बढ़ गई है। छठ पूजन सामग्री की दुकान, फल की दुकान, सूप-दउरा की दुकान, मिट्टी के दीया-ढकनी की दुकान, गुड़ दुकान, कपड़ा दुकान, रेडीमेड कपड़ा दुकान आदि दुकानों पर पूजन सामग्रियों की खरीदारी के लिए छठ व्रतियों की भारी भीड़ खरना के दिन गुरुवार को देखी गई। बाजार में छठ पूजन सामग्री की खरीदारी के दौरान कहीं भी कोविड-19 का खौफ किसी के ऊपर नहीं दिखा।

सभी लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार से बेखबर बाजार में पूजन सामग्री की खरीददारी करते देखे गए। छठ पूजन सामग्रियों की आसमान छूती महंगाई के बावजूद लोगों ने अपने साम‌र्थ्य के मुताबिक जमकर खरीददारी किया। पूजन सामग्री की खरीददारी में व्रती कोई कमी नहीं रख रहे हैं। छठ व्रत के खरना के दिन बाजार में अदरक व हल्दी 10 रुपये प्रति, पीस शकरकंद 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम, सिघाड़ा 60 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम, तमरस 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम, सुथनी 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम, अनानास 15 से 25 रुपये प्रति पीस, डंभा 10 से 20 रुपये प्रति पीस, कोहड़ा 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम, कंदा 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम, कच्चा केला 20 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम, मूली 15 से 20 प्रति किलोग्राम, मूंगफली 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम, पक्का केला 50 से 60 रुपये प्रति दर्जन, सेव 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम, नारंगी 50 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम, अनार 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम, अंगूर 150 से 200 प्रति किलोग्राम, ईख 30 से 60 रुपये प्रति जोड़ा, गुड़ 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *