डंडई प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षन शनिवार देर शाम को जिला टीम के द्वारा किया गया।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
डंडई प्रखंड के विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षन शनिवार देर शाम को जिला टीम के द्वारा किया गया। टीम ने रारो पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवाटिकर क्वॉरेंटाइन सेंटर, मध्य विद्यालय लवाहीकलां, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनेहारा, किसान उच्च विद्यालय डंडई सहित कई सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी नमन प्रिय लाकड़ा व डीएसइ अखिलेश कुमार ने प्रखंड के जिम्मेवार पदाधिकारी बीडीओ को आइसोलेशन वार्ड को दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया।

पदाधिकारियों के द्वारा प्रखंड के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों में सुख सुविधाओं का जायजा लेते हुए दिख रही कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही साफ-सफाई वातावरण बनाने को लेकर पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक सहित संबंधित जिम्मेदार व्यक्तियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। जिला टीम के अधिकारियों द्वारा वार्ड में ठहरे व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कराकर समय पूर्ण होने पर आवश्यक कागजी कार्रवाई कर उन्हें छुट्टी करने की बात कही गई। इस दौरान डीडीसी ने कहा कि वार्ड से मनमाने तरीके से बाहर निकलकर घूमने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज भी निश्चित रूप से कराई जा सकती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति वार्ड से बाहर निकलकर ना घूमें और ना ही अपने सगे संबंधियों से मिले। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने बीडीओ सोमा उरांव को अन्य क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर भी निगरानी रखने की बात कही। बता दें कि इसके पिछले दिन भी गढ़वा उपायुक्त हर्ष मंगला के द्वारा प्रखंड के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें एक-दो सेंटरों पर कई अनियमितताएं मिली थी। आज डीडीसी सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण करने के बाद व्यवस्थाएं काफी हद तक ठीक बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *