प्रमुख व उप प्रमुख ने कोरोना वॉरियर्स को फूल देकर किया सम्मानित

खरौंधी– सोमवार को प्रखंड के प्रमुख धर्मराज पासवान तथा उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने प्रखंड के समस्त कोरोना वरियर्स को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही सभी कोरोना वारियर्स को हैंड वॉश के लिये साबुन, सैनिटाइजर, मास्क, पानी बोतल सहित कई सामान दिया। प्रमुख धर्मराज पासवान तथा उपप्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने प्रखंड में सभी कोरोना वारियर्स से कहा आप लोग इमानदारी पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें। हमलोग सभी खरौंधी प्रखंड के जनप्रतिनिधि आपलोगो के साथ है। राजी सीमा पर प्रशासन द्वारा दो होमगार्ड जवान से सीमा सील कराये जाने पर प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा सभी सीमाओं पर मजिस्ट्रेट व पदाधिकारी के साथ पुलिस जवान से सीमा सील करना है। लेकिन राजी सीमा पर ऐसा नहीं किया गया है। हम लोग बीडीओ व थाना प्रभारी से बात करेंगे। साथ ही प्रमुख गोरखनाथ चौधरी ने एमपी के भुसावल से पैदल चलकर अपने घर पहुंचे सिसरी के चार मजदूरों को राजी में क्वॉरेंटाइन किये गये है लेकिन उनकी खाने पीने की उचित व्यवस्था नही किया गया है। उन्होंने इस संबंध में वीडियो से बात कर तत्काल में हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इस दौरान बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार, लवकुश प्रजापति, नवलेस पासवान, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार जयसवाल आदि उपस्थित थे।

फोटो कैपसन- राजी सीमा पर तैनात होमगार्ड जवानों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित करते हैं प्रमुख तथा उपप्रमुख।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *