चपरी को हराकर कुण्डपानी की टीम बनी विजेता

रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत के कसमार गांव में स्व रामचंद्र सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच शनिवार को खेला गया।जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ रामजी वर्मा एवं मुखिया संध के उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं फुटबॉल को किक मारकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।फाईनल मैच चपरी बनाम कुण्डपानी के बीच खेला गया।जिसमें कुण्डपानी की टीम ने चपरी की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बीडीओ रामजी वर्मा ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।खिलाडी खेल को खेल की भावना से खेल।खेल से खिलाड़ियों की पहचान बढ़ती है।खेल सबसे बड़ा मनोरंजन का साधन है।वही खेल मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है।मुखिया संध के उपाध्यक्ष श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि फुटबॉल खेल में करियर की संभावनाओं की कमी नहीं है। बस जरूरत है खिलाड़ियों को निखारने की जरूरत।वही आज के दौर में इस सुदूर ग्रामीण इलाके में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ है।इसके साथ ही मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को बड़ा एवं छोटा शील्ड देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर आदिवासी मोर्चा के संजय सिंह,देवेंद्र प्रसाद,पूर्व मुखिया सुनीता देवी,तपेस्वर सिंह,बंशीधर सिंह,लालमोहन सिंह,अमरनाथ सिंह,अजय सिंह,सुदामा भुईया,सुरेन्द्र राम,राजन प्रसाद,महेंद्र प्रसाद,इंदरदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *