विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोन सेवा समिति के तत्वधान में 30 नवम्बर को 11000 दीपो से सोनेश्वर घाट को सजाया जाएगा।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

कैलाश नाथ चोपन कार्तिक पूर्णिमा पर काशी में मां गंगा के तट पर सजने वाली विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली उत्सव की भांति गुप्तकाशी के सोन तट पर स्वच्छ भारत अभियान 2014 से प्रारंभ देव दीपावली सोन दीप दान इस वर्ष भी आगामी 30 नवंबर को सायं 6:00 बजे चोपन नगर व जनपद के स्वच्छता सुंदरता एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोन सेवा समिति ने जिला प्रशासन एवं स्थानीय नगर पंचायत व नगर वासियों के सहयोग परंपरागत सांस्कृतिक उत्सव को मनाने की पूरी तैयारी कर ली है ।

कार्यक्रम के 1 दिन पूर्व 29 नवंबर को प्रातः ही जिले के अपर जिला अधिकारी महोदय श्री योगेंद्र बहादुर सिंह जी ने स्वयं सोन घाट पर जाकर दीपदान कार्यक्रम में नगर व आसपास के आगंतुक दर्शनार्थियों के आवागमन यातायात व सौहार्दपूर्ण उत्सव में किसी भी प्रकार की समस्या को दूर करने का संबंधित विभाग व उपस्थित तहसीलदार महोदय ओबरा एवं अधिशासी अधिकारी महोदय चोपन नगर पंचायत को आदेश दिए । निरीक्षण के दौरान घाट पर सोन सेवा समिति के संस्थापक संयोजक राजेश अग्रहरि ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान 2014 में जब पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने झाड़ू लेकर सड़कों पर स्वच्छता का महा अभियान चलाया तब गंदगी झाड़ झंकार एवं खुले में शौच के लिए चर्चित स्थल सोन घाट को स्वच्छ सुंदर एवं खुले में शौच से मुक्ति के संकल्प के साथ फावड़ा उठाकर सोनेश्वर महादेव घाट से सोन बाग की स्थापना और प्रत्येक वर्ष चोपन नगर के पांच चर्चित घाट, बजरंग घाट, निषाद राज घाट, सोनेश्वर महादेव घाट, नागेश्वरी आश्रम घाट एवं छठ घाट को सजा संवार कर देव दीपावली के दीप दान से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ साथ ही देव दीपावली स्थापना वर्ष से ही यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को भी प्रोत्साहित करता है जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष चोपन नगर व आसपास की बहन बेटियां समाज में अच्छे संदेश देने वाले खूबसूरत प्राकृतिक रंगों की रंगोलियां सोन घाट पर बनाती हैं जो पूरे कार्यक्रम में चार चांद लगा देता है । 2014 में तत्कालीन लोकप्रिय जिला अधिकारी श्रीमान डॉ दिनेश सिंह जी व तत्कालीन जिला अध्यक्ष भाजपा वर्तमान सदर विधायक श्रीमान भूपेश चौबे जी के संरक्षण व कर कमलों से कार्यक्रम का स्थापना व अभिनव परंपरा की शुरुआत हुई । 30 नवंबर 2020 कार्यक्रम के सातवें वर्ष सोन सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र केसरी जी के नेतृत्व में पूरी समिति के जिम्मेदार सदस्य व पांचों घाटों के दीपदान की टोलियां 11000 जगमगाते दीपों के साथ उत्सव को संपन्न कराने में पिछले 3 दिनों से लगी हुई है सोनेश्वर महादेव मंदिर पर 29 नवंबर से ही दोपहर 11:00 बजे से 30 नवंबर दोपहर 11:00 बजे तक अखंड हरी कीर्तन तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे से बहन बेटियों द्वारा रंगोली निर्माण व गुप्तकाशी सोनभद्र के प्राचीन दुर्लभ रमणीक दार्शनिक व पर्यटन स्थलों की प्रदर्शन संध्या 5:30 बजे से दीपदान व सोन आरती की पूरी तैयारी समिति व नगर पंचायत के कर्मचारी सफाई कर्मचारियों के सहयोग से हो चुका है सोन सेवा समिति सोनेश्वर महादेव मंदिर सोन घाट चोपन सोनभद्र देव दीपावली पर सभी नगर वासियों को शुभकामना के साथ दीपदान के लिए सादर आमंत्रित करती है । आयोजन की तैयारी में समिति के संरक्षक श्री संजीव त्रिपाठी जी श्री प्रदीप अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष विनोद सिंह बंटी जी ओम प्रकाश जी सत्य प्रकाश तिवारी जी संजय जैन जी सुनील सिंह जी राम सुंदर निषाद जी सुशील साहनी जी रहे

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *