अलीगढ:बजाज लॉक्स के पेटेंट ताले के डुप्लीकेटर हिमांशु लॉक पर दिल्ली की टीम का छापा..

 

अलीगढ:पेटेंट ताले के डुप्लीकेटर हिमांशु लॉक पर दिल्ली की टीम का छापा..

अलीगढ:बजाज लॉक्स के तालों का निर्माण अलीगढ के औद्योगिक इलाके में किया जाता है और उनके द्वारा निर्मित कई उत्पाद पेटेंट भी है ऐसे में बजाज लॉक कंपनी के निर्मित तालों की नकल या हूबहू उत्पाद का निर्माण करना या बेचना गैरकानूनी है बजाज कंपनी द्वारा की गई शिकायत का दिल्ली न्यायालय ने संज्ञान लेते हुए एक समिति गठित की और उसके माध्यम से स्थानीय पुलिस की मदद लेते हुए जब हिमांशु लॉक मधुबन कॉलोनी अलीगढ के साईकल लॉक के कारखाने पर छापा मारा गया तब छापे की कार्यवाही से इलाके में हड़कंप मच गया लगभग 4 घंटे से अधिक चली कार्यवाही में बजाज लॉक के डुप्लीकेट लॉक आदि के साथ ही हूबहू मिलते ताले भी मिले जिन्हें टीम द्वारा जब्त किया गया व न्यायलय में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया ,कंपनी के वकील राघव अरोरा ने बताया कि यह कार्यवाही अन्य ऐसे निर्माताओ पर भी की जाएगी जिन्होंने बजाज लॉक्स के पेटेंट या रजिस्टर्ड तालों की नकल या हूबहू टाला बनाने का प्रयास किया है।अलीगढ का ताला उद्योग जो कि unorganized सेक्टर के अंतर्गत आता है और किसी और के ताले की नकल कर अपने नाम से उत्पादों को बनाने का चलन है ऐसे में बजाज लॉक्स या पूर्व में अन्य कपनियों द्वारा की गई कार्यवाहियो से निश्चित तौर पर डुप्लीकेटरस को फर्क पड़ेगा और बजाज जैसी अनेको कंपनिया जो
तालो के डेवलपमेंट में लाखों रुपए खर्च करती है उन्हें आगे के लिए प्रोतसाहन भी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *