खेत से चार फीट ऊपर लटक रहा एलटी तार, हादसे की आशंकाखेत से चार फीट ऊपर लटक रहा एलटी तार, हादसे की आशंका

रामगढ़ (सोनभद्र) : चतरा ब्लाक के ग्राम पंचायत कसारी के राजस्व गांव अहेई बस्ती में खेत से महज चार फीट ऊपर एलटी लाइन का तार खतरे की घंटी बजा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पीसीएल के अधिकारियों की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इससे ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है और वे आंदोलन की चेतावनी देने लगे हैं।

अहेई बस्ती से दक्षिण दिशा में संपर्क मार्ग के किनारे 63 केवीए ट्रांसफार्मर लगा है। इसी ट्रांसफार्मर से एलटी तार के जरिए लोगों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। गांव के लालजी भारती के घर के बीच में एलटी तार खेत से मात्र चार फीट ऊपर लटका हुआ है। ग्रामीण लालजी भारती, पारस, श्याम बिहारी, राजकुमार, अजय कुमार व अरुण समेत अन्य ने बताया कि उक्त तार बीते लगभग ढाई वर्ष से ऊपर हो चुका है जो लटका हुआ है। कृषि कार्य के समय खतरा बराबर बना रहता है। प्रधान द्वारा लिखित शिकायत पन्नूगंज विद्युत सब स्टेशन पर दर्ज कराई गई है। अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी कुछ माह पूर्व स्थलीय निरीक्षण भी किया। साथ ही कई बार उक्त अधिकारियों को मोबाइल के माध्यम से उसको दुरुस्त करने की गुहार लगाई गई लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नहीं मिला। वर्तमान समय में धान की फसल काटी जा चुकी है। अधिशासी अभियंता सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि उसे शीघ्र ही दिखवाकर दुरुस्त कराने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *