प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान सूर्य की उपासन का महापर्व चैती छठ मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया।

संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान सूर्य की उपासन का महापर्व चैती छठ मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया। हालाकि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण इस बार पहले जैसा धूमधाम नहीं दिखा।लोगों ने अपने घरों के बाहर में ही अर्घ्यदान किया।
वही छठ व्रतियों ने बताया कि संसार को कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी हमलोगों ने कामना की है।सुबह में छठ गीत काचहि बास के बहंगिया, बहंगी लचकत जाय,कइली बरतिया तोहार हे छठी मइया आदि गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। प्रखंड मुख्यालय सहित रारो,लवाही ,पचौर, जरही, करके, जरदे, सोनेहरा आदि गांवो में इक्का-दुक्का श्रद्धालुओं को ही अपने आंगन के चापाकल तथा कुआँ चैती छठ पर करते देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *