साक्षरता व बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ के प्रति किया ग्रामीणों को जागरूक

साक्षरता व बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओ के प्रति किया ग्रामीणों को जागरूक।

दुद्धी।भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के चौथे दिन आज दिनांक 6 फरवरी 2020 को दोनों कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह, डॉ विवेकानंद और डॉ एनके पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नीलांजन मजूमदार,जगजीत सिंह और अन्य अतिथिगण का स्वयंसेवियों द्वारा स्वागत किया गया। डॉक्टर पांडे( दंत चिकित्सक) ने स्वयंसेवियों को दांत का रखरखाव कैसे करें विषय पर चर्चा किया। स्वयंसेवकों ने भी दांत से संबंधित व्यक्तिगत समस्याओं को रखा और सुझाव को ग्रहण किया। कार्यक्रम अधिकारी आरजू सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं द्वितीय पाली में मृत्युंजय यादव, मोहम्मद शहबाज खान, संतोष कुमार सिंह और दोनों कार्यक्रम अधिकारी के संरक्षण में सभी स्वयंसेवी ग्रामसभा मल्देवा में जाकर साक्षरता, स्वास्थ्य,पर्यावरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित स्लोगन को घरों के दीवारों पर लिखा। साथ ही ग्रामवासियों को स्वच्छता और समसामयिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया। आज शिविर में हरिओम वर्मा, अजय कुमार श्यामा, उमेश कुमार गुप्त, नंद बिहारी सिंह,मनीष राज बावरे, सुरेश चंद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कैप्शन: मलदेवा गांव में ग्रामीणों को साक्षरता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करती एनएसएस की छात्राएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *