कचनरवा अन्नपूर्णा बैंक द्वारा मुसर बस्ती में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य सहयोगी ने खाद्य सामग्री बांटी गई

कचनरवा अन्नपूर्णा बैंक द्वारा मुसर बस्ती में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य सहयोगी ने खाद्य सामग्री बांटी गई


कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा मुसहर बस्ती में ग्राम पंचायत अधिकारी व सहयोगियों के साथ मुसहर बस्ती पहुँचे। जहाँ पर अपनी बस्ती में गाड़ियों आता देख खाद्य सामग्री मिलने की आस में मुसहर जाति के लोगों के चेहरे पर खुशी झलकने लगी। सर्वप्रथम वहां मुसहर लोगों के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करवाते हुए उन्हें खड़ा कराया तत्पश्चात प्रत्येक परिवार को 6 किलो चावल व दो किलो आलू अपने हाथों ,पुलिसकर्मियों के हाथों से बांटा। खाद्य सामग्री मुसहरों में बांटी गई।

साथ ही प्रत्येक परिवार को एक नहाने का लाइफबॉय साबुन ,एक कपड़ा धोने का साबुन वितरित किया और नियमित नहाने और स्वच्छ कपड़े पहने की नसीहत दी। ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश सिंह ने खाने से पहले अच्छे से साबुन से हाथ धोए।ग्राम प्रधान उदय कुमार ने कहा कि मुसहर जाति के लोग मांग कर खाने वाली जाति है।इस समय लॉक डाउन के समय तो उन्हें कुछ मिल नहीं रहा इसलिए इन्हें इस समय मदद की काफी जरूरत है ।इस दौरान विशेष बात यह दिखी की सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखा साथ ही सामग्री बांटने से पहले मास्क सिर पर कैप व हाथों को ओटी सेनेटाइजर से हाथों को सेनेटाइज कर खाद्य सामग्री का वितरण किया।साथ ही अन्य लोगों के लिए भी मिशाल पेश की।इस मौके पर कुड़वा ग्राम प्रधान सुजीत कुमार यादव, कोन थाना के प्रशासन पत्रकार विकास रघुवंशी के साथ सफाईकर्मी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *