कोरोना महामारी के कारण लॉक डॉउन से उत्पन्न हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आगे आया दुद्धी का प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड विकास अधिकारी को सौंपी राहत सामग्री

संवाददाता- कृपा शंकर अग्रहरी (गुड्डू ) दुद्धी ब्लाक क्राइम ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (उ0 प्र0) मो0-9451524415

कोरोना महामारी के कारण लॉक डॉउन से उत्पन्न हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए आगे आया दुद्धी का प्राथमिक शिक्षक संघ, खण्ड विकास अधिकारी दुद्धी को सौंपी राहत सामग्री—–

मंगलवार 31 मार्च को दुद्धी में कोरोना महामारी से उपजी भीषण समस्या को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ने खण्ड विकास अधिकारी को चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि की उपस्थिति में खाद्यान्न राहत सामग्री सौंपा।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल व खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी श्री आलोक कुमार की अपील पर प्राथमिक शिक्षक संघ,दुद्धी के आवाहन पर क्षेत्र के सैकड़ों शिक्षकों,शिक्षिकाओं,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने बढ़चढ़ कर आर्थिक व शारीरिक सहयोग किया।इस बाबत श्री जितेन्द्र चौबे(ब्लॉक अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ) ने बताया कि इस विपत्ति के समय असहायों के समक्ष बहुत दयनीय संकट की घड़ी आ चुकी है।ऐसे में क्षेत्र के शिक्षकों ने जो अभूतपूर्व सहयोग दिया है इसके लिए सबको कोटि कोटि नमन व आभार है।आज सुबह से ही स्थानीय शिक्षकों ने कठिन परिश्रम से खाद्यान्न पैकेट तैयार किया इसके लिए वे विशेष प्रशंसनीय हैं।

राहत सामग्री तैयार करने में श्री जितेन्द्र चौबे के साथ मुख्यतः श्री मुसईराम,भोलानाथ, राहुल रंजन,राममूरत, संतोष कुमार,आशीष आदि की विशेष भूमिका रही।आज तक की उपलब्ध राहत सामग्री चेयरमैन श्री राजकुमार अग्रहरि की उपस्थिति में स्थानीय खण्ड विकास अधिकारी को सौंप दी गयी।इस बाबत चेयरमैन व खण्ड विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से शिक्षकों की इस महती भूमिका की भूरि भूरि प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि निःसंदेह शिक्षक को इसीलिए समाज का दर्पण कहा जाता है ।समाज पर आए हर विपदा में शिक्षकों ने कदम कदम पर साथ दिया है।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन,सुनील पाण्डेय,मुसईराम,श्यामबिहारी चौधरी,संतोष सिंह,अविनाश गुप्ता,देवमुनि, राममूरत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *