त्रिवेणी एक्सप्रेस के चलते ट्रेन में महिला ने दिया नवजात शिशु को जन्म।

यूपी कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
मानवता का जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला सोनभद्र के चोपन में। चोपन रेलवे स्टेशन से पहले चुनार में पति के साथ सफर कर रही एक महिला को दर्द हो रहा था, दर्द से तड़पता देख बाकी यात्री ने दर्द का कारण पूछा तो महिला ने बताया कि उसको प्रसव पीड़ा हो रहा है और वो त्रिवेणी एक्सप्रेस में सफ़र तय करके गढ़वा के लिए जा रही है ।

महिला को चोपन स्टेशन आते -आते उनको ट्रेन की बोगी से उतरना पड़ा । 5 मिनट ही हुआ था कि महिला को लगा कि प्रसव होने वाला है। जिसके बाद बाकी महिला यात्रियों ने महिला का डिलेवरी कराया। स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों ने महिला की आर्थिक मदद की। वही सूचना मिलते ही वरिष्ठ टीटीआई और समाजसेवी उमेश सिंह ने तत्काल ही महिला को चोपन सामुदायिक केंद्र भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया कि, स्पिनाबीफ़ीडा की बीमारी से ग्रसित है, जिसे जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *