मजदूरों और अधिकारियों में हुई तू-तू मैं-मैं चले पत्थर

मजदूरों और अधिकारियों में हुई तू तू मैं मैं चले पत्थर

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVe- संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र स्थानी थाना ओबरा में ही परियोजना का निर्माण कर रही दुकान कंपनी में मजदूरों व कंपनी के साथ विवाद हो गया विवाद बढ़ता देख लोगों ने इसकी सूचना तत्काल ओबरा थाने पर दिया वही थाने से कोहरा थाना एसआई विजय नाथ राय ने मजदूरों को समझा कर शांत कराया सूत्रों की मानें तो कि परियोजना के निर्माण कार्य में लगी इन इंडेवल कंपनी के मजदूर अपने निजी भुगतान को लेकर टरबाइन रेलिंग के समीप बैठ कर कंपनी से पैसा की मांग कर रहे थे।

इसी बीच निशान कंपनी के मैनेजर कीम तथा आर्केटेक इंजीनियर मोबाइल मिसिंग वहां पहुंचकर मजदूरों के साथ गलत भाषा का प्रयोग करने लगे इसको देख कर मजदूर आक्रोशित होकर दोनों लोगों पर पथराव करने लगे पत्थरबाजी शुरू होते ही कंपनी के जिम्मेदार दोनों लोगों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई पत्थरबाजी में दोनों पक्ष को हल्की चोटे आई। सूत्रों की माने तो मजदूरों के साथ कंपनी के लोगों द्वारा उनसे गाली-गलौज की गई। और वही बताते चलें कि मजदूरों का कहना है कि समय-समय पर कंपनियों द्वारा हमारा भुगतान भी नहीं दिया जाता। और भुगतान मांगने पर कंपनी कहती है कि काम छोड़कर चले जाओ या तो वापस अपना काम करो हालांकि मजदूरों को उनको कोई सुविधाएं भी कंपनी द्वारा नहीं दी गई। वहां मौके पर मौजूद ओबरा थाना एसआई ब्रिजनाथ राय, महिला एसआई सविता सरोज, कांस्टेबल अजीत यादव व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर जाकर मामले को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *