बीज न मिलने से किसानों को हो रही परेशानी, डीसीएफ चेयरमैन ने जिला कृषि अधिकारी से की वार्ता

  1. बीज न मिलने से किसानों को हो रही परेशानी, डीसीएफ चेयरमैन ने जिला कृषि अधिकारी से की वार्ता

    डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील सोनभद्र

बीज दुकानदारों को नही होगी कोई परेशानी -सुरेन्द्र अग्रहरि डीसीएफ चेयरमैन

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र- दुद्धी व आसपास के क्षेत्रों में बीज की दुकान न खुलने से किसानों के साथ साथ अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही हैं ।इस सन्दर्भ में पता करने पर जानकारी मिली कि बीज दुकानदार जिला कृषि अधिकारी द्वारा बीजो की दुकान पर छापेमारी के कारण नही खोल रहे है, और उनमें भय का माहौल बना हुआ है ।

डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने भी भ्रमण के दौरान पाया कि बीज की एक भी दुकान नही खुल रही हैं।इसके बाबत उन्होंने जिला कृषि अधिकारी पीयूष रॉय से वार्ता किया कि बीज की दुकानें बन्द होने से किसानों के साथ साथ अन्य लोगों को भी परेशानी हो रही हैं तो उन्होंने बताया कि सभी बीज व उर्वरक दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को खोले ,उन्हें किसी प्रकार की समस्या नही होगी बशर्ते सही व उचित बीजो की बिक्री की जाए व उसका उचित मूल्य लिया जाए । इसमें किसी भी दुकानदार को परेशान होने की जरूरत नहीं है

यदि किसी प्रकार की समस्या आती हैं तो सीधे मुझसे सम्पर्क कर सकते है और जानकारी ले सकते है ।किसानों को बीज व उर्वरक गुणवत्तापूर्ण व उचित मूल्य पर मिले, यही सरकार की मन्शा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *