शिक्षा नीति 2020 के कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव पर शिक्षकों से विचार विमर्श

शिक्षा नीति 2020 के कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव पर शिक्षकों से विचार विमर्श

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओबरा नगर इकाई द्वारा नगर के शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कालेज ओबरा में नई शिक्षा नीति 2020 के कैबिनेट द्वारा पारित प्रस्ताव पर शिक्षकों से विचार विमर्श किया गया। नई शिक्षा नीति का सभी गुरुजनों द्वारा समर्थन किया गया।

इस अवसर पर प्रसन्नता को साझा करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अबीर गुलाल उड़ाया गया और मिष्ठान्न वितरण किया गया।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री श्रीअवनीश राय मानस जी ने नई शिक्षा नीति पर विस्तृत चर्चा की। ओबरा नगर इकाई अध्यक्ष श्री देवानंद मिश्र जी ने कहा कि नई शिक्षा नीति देश की तरक्की और खुशहाली के लिए एक मजबूत बुनियाद साबित होगी।

जिला संयोजक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री विपुल शुक्ला जी ने कहा कि इससे बच्चों को विकास के लिए समान अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कालेज ओबरा के यशस्वी प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार तिवारी जी ने नई शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बच्चों में सतत अध्ययन की रूचि विकसित होगी और उनका सर्वांगीण विकास होगा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के आदरणीय गुरुजन श्री बिपिन नाथ त्रिपाठी, श्री छन्नूलाल, श्री अवधेश देव पांडेय, आदि एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री श्री अभिषेक अग्रहरी,श्री मनीष अग्रवाल , श्री अनमोल सेठ,श्रीनिवास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *