गढ़वा जिला में कोविड19 के संक्रमण का इंट्री होने से डंडई प्रखण्ड में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7LiVEसंवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
गढ़वा जिला में कोविड19 के संक्रमण का इंट्री होने से डंडई प्रखण्ड में दहशत का माहौल ब्याप्त हो गया है।वहीं इसे लेकर प्रखण्ड के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रिय हो गए है।बुधवार की शाम जैसे ही खबर मिली की गढ़वा के एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे प्रखण्ड में फैल गई।

जिस कारण सुरक्षा को लेकर आज ग्रामीणो द्वारा डंडई के सभी रास्तो को बंद कर दिया गया है। वही लाउडस्पीकर द्वारा पुरे प्रखण्ड में हर तरफ घूम घूम कर लोगों को घर में रहने का अपील किया जा रहा है।बताते चले कि उपायुक्त हर्ष मंगला ने पुरे इलाके के लोगों से अपील किया है कि किसी को भी डरने की अवश्यक्ता नहीं है बल्कि एहतियात के तौर पर सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहे। प्रशासन जनता के साथ है।फिर भी यहाँ आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। चारों तरफ सड़कें वीरान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *