युवक मंगल दल का जरूरतमन्दों के लिए आगे आना सराहनीय-जिलाधिकारी

मुयुवक मंगल दल का जरूरतमन्दों के लिए आगे आना सराहनीय-जिलाधिकारी

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE-  ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌जिला संवाददातामुकेश द्विवेदी-(राबर्ट्सगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र -युवा कल्याण विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल एंव युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में इस विषम परिस्थिति में इस महामारी से जूझ रहे जरूरतमन्दों को सहयोग हेतु लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय को एक सौ एक राशन किट उपलब्ध कराया गया।किट में आधा लीटर सरसो तेल,आधा किलो वासिंग पाउडर,आधा किलो नमक,एक लाइफबॉय साबुन,पचास ग्राम मसाला,एक पैकेट पारले जी बिस्किट,दो पाउच हल्दी,सब्जी में एक किलो आलू,एक किलो बैगन,आधा किलो भिंडी आदि खाद्य सामग्री डिप्टी कलक्टर श्री रमेश कुमार के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध कराया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी एंव जिला उपाध्यक्ष रजनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारा संगठन सदैव ही सामाजिक गतिविधियों में योगदान देता रहा है और आज जब हमारे देश पर इतना बड़ा संकट आया है तो हम सब पीछे कैसे रह सकते है।उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी युवक मंगल दलों पर बहुत भरोसा जताया है।इस नाते हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम सभी मुख्यमंत्री जी के विश्वास पर खरे उतरे।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित एंव संरक्षक संजय कुमार मिश्रा जी ने जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व व व्यवस्था के कारण हमारा जनपद ग्रीन जोन में है और हम सभी अभी सुरक्षित है।लेकिन हम सभी को और भी जागरूक होने की जरूरत है,जिससे इस महामारी के बारे में लोगों को सचेत किया जाए और लाकडाउन का पालन कराते हुए जरूरतमन्दों तक रोजमर्रा के जरूरत की चीजें पहुंचाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के युवा बेरोजगार होते हुए भी दस-बीस रुपये के आपसी सहयोग से इस महामारी से निपटने के लिए जरूरतमन्दों के लिए आगे आ रहे है।चतरा ब्लॉक के प्रभारी नवीन सिंह एंव घोरावल ब्लॉक के सचिव बिरजू पटेल ने कहा कि युवा ही इस देश के भविष्य है और जब जब इस देश पर संकट आया है युवा ही आगे आकर इस देश के लिए अपने प्राणों की आहुति भी दे दिए।उन्होंने ने कहा कि हमारा संगठन जिलाप्रशासन के साथ इस विकट स्थिति से लड़ने के लिए खड़ा है।जिलाधिकारी महोदय एंव डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार ने युवक मंगल दल एंव युवा भारत संगठन की तारीफ करते हुए अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आगे आने की अपील की है।उक्त अवसर पर बिरजू,नवीन सिंह,सत्यदेव,जितेन्द्र मौर्या ,अजय केशरी ,श्यामसुन्दर मौर्या इरशाद अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।