संदिग्ध परिस्थितियों में कोटे की दुकान से राशन चोरी

विंढमगंज(सोंनभद्र) थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के कोटे की दुकान से मंगलवार /बुधवार की रात्रि में करीब 22बोरी चावल चोरी हो गया।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के कोटेदार पुत्र वीरेन्द्र कुमार द्वारा रोज की भांति अपनी कोटे की दुकान बंद कर लगभग पांच सौ मीटर स्थित घर पर सोने के लिए चला गया।सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताल टूटा देख आवक रह गया। दुकान में चेक करने के बाद कोटेदार पुत्र द्वारा बताया गया कि 22बोरी चावल गायब है।कोटेदार पुत्र वीरेन्द्र की सूचना पर विंढमगंज के एस आई रविंद्र ने मौका मुआयना कर घटना की जांच में जुट गए हैं। एसआई रविंद्र प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है घटना की गहन जांच की जा रही है जांच के बाद ही चोरी का खुलासा किया जाएगा

इनसेट-ग्रामीणों को रास नही आ रहा हाइवे पर चोरी।

विंढमगंज के जोरुखाड़ गांव के कोटे की दुकान से इतने बड़े पैमाने पर हुई चोरी किसी ग्रामीणों के गले नही उतर रहा है।  ग्रामीण में चर्चा थी कि रीवां रांची मार्ग दुद्धि विंढमगंज पर स्थित व जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव के घर के सामने वह भी इतने बड़े पैमाने पर राशन की चोरी किसी ग्रामीणों के गले नही उतर रहा है।ग्रामीणों ने अशंका जताई है कि कोटेदार द्वारा ही गरीबो का राशन हजम करने के लिए चोरी की झूठी कहानी रची गई हो ताकि ई पास मशीन में अंगूठा लगा चुके कार्डधारकों का राशन आसानी से पचाया जा सके।फिलहाल मामला चाहे जो भी हो यह तो जांच के बाद ही सचाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *