गायत्री महायज्ञ के को ले कमेटी गठित

भवनाथपुर: आगामी 7 से 10 अप्रैल तक आयोजित होनेवाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ सह कथा पुराण की सफलता को लेकर सूर्य मंदिर परिसर में जिला समन्वयक विनोद कुमार पाठक की अध्यक्षता में शनिवार को गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसमें महायज्ञ के संचालन के लिए सर्वसम्मति से एक कमेटी का गठन किया गया। जिसमें रिटायर्ड सेलकर्मी राधाकृष्ण राम को अध्यक्ष, प्रभुनारायण गुप्ता को उपाध्यक्ष, डॉ धर्मेन्द्र मेहता को सचिव, बजरंगी साह तथा अजय कमलापुरी को सह सचिव, रामलाल गुप्ता व उपेंद्र कुमार साह को कोषाध्यक्ष, बजरंगी साह को संयोजक, रामअवतार पासवान, लक्ष्मी विश्वकर्मा व लक्ष्मण लाल गुप्ता को संरक्षक, भवनाथपुर पंचायत की मुखिया मधुलता कुमारी तथा राधिका देवी को महिला प्रभारी, प्रदीप चौबे व दयाशंकर पाठक को मीडिया प्रभारी के अलावे नागेश पांडेय, मंदीप सिंह, जगरनाथ साव, सूर्यकांत कुमार, जयशंकर तिवारी, प्रवीण पांडेय, विमलेश यादव तथा केदारनाथ प्रसाद को कार्यसमिति के सदस्य मनोनीत किया गया। इस मौके पर विनोद कुमार पाठक ने बताया कि आगामी सात अप्रैल को कलशयात्रा और शाम में प्रवचन तथा आठ, नौ, और दस अप्रैल को महायज्ञ और प्रज्ञा पुराण तथा दस अप्रैल को ही पूर्णाहुति और भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रम शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे टोली द्वारा किया जाएगा। बैठक में संतन कुमार मिश्र, त्यागी उमाशंकर, सूर्यदेव राउत, चन्द्रदेव राउत, ललसु राम, रामनरेश प्रसाद, रामाशंकर सोनी, नवल किशोर गुप्ता, रामरेखा प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *