रात के अंधेरे में हो रही पोषाहार की वाहनों में लोडिंग।

रात के अंधेरे में हो रही पोषाहार की वाहनों में लोडिंग।

मामला म्योरपुर ब्लॉक बाल विकास परियोजना से बीते शनिवार की रात्रि में पोषाहार लोडिंग का।

चालक ने कहा रात्रि में भी होती है लोडिंग।

दुद्धी।म्योरपुर ब्लॉक के बाल विकास परियोजना केंद्र पर द्वितीय शनिवार छुट्टी के दिन अंधेरा होने के बाद पोषाहार की लोडिंग की जा रही थी। गत दिनों पोषाहार का किसी के घर से बरामद होने तथा कालाबाजारी का मामला का खुलासा होने के बाद पुनः इस तरह से रात के अंधेरे में वाहनों पर पोषाहार की लोडिंग कालाबाजारी की ओर इशारा करता है।जिसे लेकर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कही कुपोषित नौनिहालों को पोषण देने के उद्देश्य से पोषाहार का फिर से तो कालाबाजारी नही की जा रही। उधर इस मामले में प्रभारी सीडीपीओ म्योरपुर सरोज देवी ने बताया कि शाम को लोडिंग होती है और सुबह गाड़िया निकलती है।इसी क्रम में कल शनिवार को पोषाहार
की लोडिंग की जा रही थी।
कल द्वितीय शनिवार छुट्टी के दिन कार्यालय खुलने के बावत पूछने पर बताया कि कल
ट्रेनिंग दिलाई जा रही थी कार्यालय खोलने का आदेश जिले से था।ग्रामीणों ने उक्त मामले में जिलाधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *