भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण सम्पन्न परीक्षा में जिलास्तर पर शिवलोचन व तहसील स्तर पर नन्दगोपाल आये प्रथम।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा पुरस्कार वितरण सम्पन्न
परीक्षा में जिलास्तर पर शिवलोचन व तहसील स्तर पर नन्दगोपाल आये प्रथम।

दुद्धी-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में 5 अक्टूबर 2019 को संपन्न हुई थी। परीक्षा में जिला व तहसील स्तर पर अव्वल आए छात्र छात्राओं को कन्या जूनियर स्कूल में प्रमाण पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार देकर आज आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
इस कड़ी में सीनियर वर्ग में जिले स्तर पर राजा चन्डोल इंटर कॉलेज लीलासी के 11वीं कक्षा के छात्र शिवलोचन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वहीजूनियर हाई स्कूल सागोबान्ध के आठवीं का छात्र गणेश सिंह द्वितीय एवं सोनांचल इंटर कॉलेज के 11 वी का छात्र रामानंद यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही सावित्री देवी शिक्षण संस्थान सागोबांध के नवी का छात्र शिवांग व राजा चन्डोल इंटर कॉलेज लीलासी के छात्र राजेश कुमार को सान्तवना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तहसील स्तर पर सीनियर वर्ग में राजा चन्डोल इंटर कॉलेज लीलासी का 11वी का छात्र नन्दगोपाल प्रथम व राजकीय इंटर कालेज के 11 वी का छात्र सुरेंद्र यादव द्वितीय एवम उच्च प्राथमिक विद्यालय नगवा की छात्रा ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राजकीय बालिका हाईस्कूल मेदनीखाड़ 10 वी का छात्र मिथिलेश कुमार व अनुभव विद्यालय कादल दशवी की छात्रा को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिले स्तर पर जूनियर वर्ग में डीएलसी पब्लिक स्कूल दुद्धी की कक्षा 7 वी की छात्रा रोशनी श्रीवास्तव ने प्रथम व छात्रा स्वेक्षा रानी कक्षा 7 की छात्रा द्वितीय एव अनुभव विद्यालय कादल कक्षा 5 वी का छात्र अनुराग मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा डीएलसी पब्लिक स्कूल दुद्धी के कक्षा 5 वी के छात्र हामिद रजा को सान्त्वना व उच्च प्राथमिक विद्यालय बघाडू कक्षा 7 वी की छात्रा रेखा रानी को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
तहसील स्तर पर जूनियर वर्ग में डीएलसी पब्लिक स्कूल की छात्रा ज्योति यादव प्रथम कन्या जूनियर हाई स्कूल दुद्धी की कक्षा 6 वी की छात्र एस कुमार द्वितीय एवं डीपीएस स्कूल दुद्धी की सातवीं की छात्रा प्राची गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा पाचवी का छात्र अंश सोनी व सोनांचल इंटर कालेज पाचवी का छात्र अनुराग को सान्तवना पुरस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने कहा कि इस परीक्षा को जब मैं ज्ञानपुर में था गायत्री परिवार की तरफ से ज्ञानपुर मे कराया था। अगर सौभाग्य मिला तो इसे दुद्धी महाविद्यालय में भी ग्रेजुएशन स्तर पर कराया जाएगा।भारत का अर्थ समझाते हुए कहा कि भा मतलब ईश्वरीय ज्ञान रत मतलब प्राप्त करना।जब हम ईश्वरीय ज्ञान को प्राप्त कर ले तभी हम भारतीय हैं। हारना कोई बुरी बात नही है गिर कर ना उठना बुरी बात है।गुरुजनों को आदर करें, लेकिन आज के बच्चें में संस्कृति और संस्कार नाम की कोई चीज नही है।माता पिता बस बच्चों में अच्छे संस्कार डाल दे हम उनको पढ़ा लेंगे।
विशिष्ट अतिथि डॉ लवकुश में कहा कि मैं उन बच्चों को बधाई देता हूं जिन्होंने भारतीय संस्कृति परीक्षा में भाग लिया और अच्छा कर के दिखाया।भाग लेना ही सबसे बड़ी बात है।आज डिजिटल युग है आज बड़ी सतर्क रहने की जरूरत है।एक क्लिक से अच्छी और बुरी दोनों जानकारी प्राप्त होती है।भारतीय संस्कृति से आज हम दूर होते जा रहे है ,ऐसे में अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किये जाने वाला कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है।इस मौके क्रय विक्रय अध्यक्ष रामेश्वर राय ने ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ एचपी गुप्ता ,अर्चना गुप्ता व गायत्री परिवार के डॉ हर्षवर्धन, हुलास प्रसाद ,शिवशंकर कुशवाहा, उमेश, रामख्याल सिंह ,रामनाथ ,शिवकुमार ,पन्नालाल ,डॉ राजकुमार रजावत ,अंजू गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व बच्चे उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *