आड़ा-तिरछे खड़े आटो से यातायात व्यवस्था बदहाल

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +9194155 38317
सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज मंडी समिति के सामने सर्विस लेन से करीब 10 फीट पीछे गुमटी रखकर किसी तरह पेट पाने वाले व्यवसायियों ने जिलाधिकारी से बेदखल न करने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि बढ़ौली चौराहे से मंडी समिति के गेट तक आड़े तिरछे आटो खड़ा कर जाम लगाने वाले लोगों को पूरी छूट दे दी जा रही है और सड़क से 10 फीट दूर गुमटी रखकर रोजगार करने वालों को परेशान किया जा रहा है।

बता दें कि उपजिलाधिकारी यमुना धर चौहान के नेतृत्व में मंडी समिति पहुंचे नगरपालिका व पुलिस विभाग के लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया था। इस दौरान दो-तीन गुमटियों को क्षतिग्रस्त कर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी। उन्हें आगाह किया गया कि 24 घंटे के भीतर वे अपनी गुमटी हटा ले। यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रशासन उनकी गुमटी को खुद हटवाने के बाद उनसे जुर्माना वसूल करेगा। उससे खौफ में आए गरीब व्यापारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनकी गुमटी से यातायात में कोई बाधा नहीं हो रही। यातायात में असल बाधा आटो है। बढ़ौली चौराहे से मंडी के गेट तक सर्विस लेन पर आटो व बस खड़ा कर जाम लगा दिया जाता है।

बढ़ौली चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान भी रहते है, बावजूद आटो वालों को सड़क पर वाहन खड़ा करने से नहीं रोका जाता, जबकि पूर्व में कोतवाली में व्यापारियों संग हुई बैठक में नगर पालिका ने आटो स्टैंड तय कर दिया था। बढ़ौली चौराहे से पहले मंडी के सामने फ्लाईओवर के नीचे आटो स्टैंड बनाया गया था लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है और ठेला व गुमटी रखकर व्यवसाय करने वालों को परेशान किया जा रहा है। धर्मशाला चौक पर भी यही हाल

राब‌र्ट्सगंज नगर के बढ़ौली चौराहा ही नहीं, धर्मशाला चौराहे पर भी हर दिन आटो व बसों के सर्विस लेन पर खड़ा होने से जाम लगता है। इस चौराहे पर भी प्रतिदिन तीन से चार यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है, लेकिन वे भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वाहन चालकों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *