किसानों के सम्मान में कांग्रेस चली मैदान काग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 फरवरी को दुद्धी ब्लॉक के डूमरडीहा ग्राम पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति

“”””””””🌈प्रेस विज्ञप्ति”””””””🌈
किसानों के सम्मान में कांग्रेस चली मैदान काग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 18 फरवरी को दुद्धी ब्लॉक के डूमरडीहा ग्राम पंचायत में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में कांग्रेसका एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य वीके मिश्रा की अगुवाई में दुद्धी ब्लॉक काग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश जी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजपति साहनी जी व ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार चौबे जी तथा राजकुमारी देवी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखनगौड़ डूमरडीहा आदि कांग्रेसी पहुंचकर पहले से ही उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को फार्म भरवा कर संज्ञान लिया तथा मौखिक रूप से भी उनकी समस्याओं को सुना व समझा तत्पश्चात बाद में उपरोक्त प्रतिनिधिमंडल दुद्धी स्थित तहसील दिवस में जाकर माननीय अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र को रेणुकूट नगर पंचायत में खाड़पाथर में लगे आरो प्लांट का पानी देने व पहुंचाने का ज्ञापन पत्र राजपति साहनी के माध्यम से सौंपा इसके अलावा 110 आदिवासी बनवासी ग्रामीणों ने अपना-अपना पेंशन फार्म भरकर रजिस्ट्रेशन के उपरांत पेंशन न मिलने की शिकायत किया जिस पर कांग्रेस प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द खंड विकास अधिकारी दुद्धी से मिलकर आप लोगों की पेंशन चालू करा कर ब्लॉक अध्यक्ष इदरीश के माध्यम से आपके घर सूचना दे दी जाएगी उपस्थित 5 आदिवासियों ने अपनी व्यथा बताते हुए बताया कि हमारी लड़कियां बड़ी हो चुकी हैं 18 साल से ऊपर हो चुकी हैं हमें शादी करना है और हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं हमारी मदद की जानी चाहिए इस पर राजपति साहनी ने आदिवासी ग्रामीणों को बताया कि आप अपनी संपूर्ण जानकारी और पत्रजात हमको दीजिए हम श्रम विभाग से लड़कियों की शादी में मिलने वाले ₹65000 आपको दिलवा सकते हैं बशर्ते आप कागज की पूरी औपचारिकता करके हमें जल्द से जल्द दीजिए ग्राम पंचायत के प्रधान श्रीमती शकुंतला देवी के प्रतिनिधि श्री चंदेश्वर साहनी व ग्राम पंचायत मित्र मेराज अहमद मैं भी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया उन्होंने बताया कि नरेगा में मजदूरी बहुत लेट से मिल रही है और मजदूरों से आए दिन मजदूरी के बाबत झगड़े होते रहते हैं इस पर श्री वीके मिश्रा ने पंचायत मित्र और प्रधान को आश्वस्त किया कि हम बहुत जल्द ही खंड विकास अधिकारी दुद्धी श्री रमाकांत सिंह महोदय से वार्ता करते हुए कोई न कोई स्थाई समाधान निकालेंगे यदि संभव नहीं हुआ तो जिले के मुख्य विकास अधिकारी महोदय व जिलाधिकारी महोदय के संज्ञान में लाते हुए हल कराएंगे श्री मिश्रा जी ने आगे कहा की यह समस्या न केवल आपके गांव में है बल्कि अब तक हम कांग्रेसजनों द्वारा दुद्धी म्योरपुर व बभनी ब्लॉक के 44 गांव में जा जाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को नोट करते हुए आज आपके यहां पहुंचे हां और लगभग सभी प्रधानों ने डोंगल सिस्टम लागू होने के बाद मजदूरी और मटेरियल के पेमेंट में बहुत लेटलतीफी की सूचना दिया है हम इस समस्या को जल्द से जल्द बड़े-बड़े अधिकारियों से वार्ता करते हुए समाधान करवाएंगे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य श्री वीके मिश्रा ने उपस्थित समस्त आदिवासी वनवासी ग्रामीण मजदूरों व महिलाओं को आश्वस्त किया कि हम कांग्रेसजन एक बार पुनः आपके गांव में बहुत जल्द ही आएंगे और पूरे पूरे गांव की उपस्थिति में आपकी समस्याओं को पुनः दोबारा नोट करेंगे और जो आज आपकी समस्या नॉट किए हैं उस का विवरण भी प्रस्तुत करेंगे उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिंदा देवी किस्मतिया देवी बुद्धन मौर्य दयाशंकर पनिका जगत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *