क्षेत्र के सम्पूर्ण समाज के साथ विकास की लड़ाई लड़ूंगा-विजय सिंह

क्षेत्र के सम्पूर्ण समाज के साथ विकास की लड़ाई लड़ूंगा-विजय सिंह

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

दुद्धी- आदिवासियों के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विजय सिंह गोड़ को सपा में शामिल होने पर दुद्धी विधान सभा क्षेत्र में जश्न का माहौल कार्यकर्ताओ में बना हुआ है दुद्धी विधान सभा क्षेत्र के गोंडवाना भवन में आज एक बैठक आहूत कर कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया।
सपा के वरिष्ठ नेता जुबेर आलम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष आदिवासियों के मसीहा विजय सिंह गोंड ने पुनः सपा में वापसी की है जो हर्ष का विषय है।

कार्यकर्ताओ के सम्बोधन में विजय सिंह गोंड ने कहा कि मैं आदिवासी समाज मे पैदा लिया हूं और इस समाज को जनजाति का दर्जा प्राप्त होने के बाद गांव से लेकर संसद तक चुनाव लड़ने से बाधित कर दिया गया था इसी लिए भाजपा व कांग्रेस का दरवाजा खटखटाया क्योकि इन्ही की केंद्र में सरकारें थी परन्तु इन्होंने धोखा ही दिया।कहने का मतलब है कि संसद में इनकी समस्याओ का समाधान पार्टियों ने नही किया तो हमने पार्टी छोड़ दी और निचली अदालत से सुप्रीम कोर्ट तक एक लड़ाई लड़ कर आदिवासी समाज के लिए दो विधान सभा एक ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने हेतु अधिकार दिलाया तब जाकर यह समाज आज चुनाव लड़ रहा है आज मैं बहुत गदगद हूँ कि इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आकर मेरा अभिनन्दन कर रहे है।
मैं सम्पूर्ण समाज को लेकर इस क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास एवं भ्रस्टाचार का लड़ाई लड़ूंगा।इस अवसर पर रामनिहोर यादव ,संजय यादव, इश्तियाज खां, रमेश यादव ,बबई सिंह ,मरकाम ,अवधनारायण यादव ,कलामुद्दीन आदि ने सम्बोधन किया।इस मौके पर प्रेमचन्द्र यादव, रामनरायण गोंड, कल्लन खां ,मुरारी जायसवाल, सोनू खां ,सादिक हुसैन, रिजवान हुसैन ,फतेह मुहम्मद ,रमाशंकर गोड़ रामसहाय हरिशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *